Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार

    भारतीय बाजार में कार एक्सेसरीज के अधिकांश डीलर्स ग्राहक को नकली म्यूजिक प्लेयर ओरिजिनल म्यूजिक सिस्टम के दाम पर सेल कर रहे हैं।चलिए आपको बताते हैं आप कैसे सही और गलत के बीच फर्क को समझ सकते हैं।(जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 29 Jan 2023 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    Keep these things in mind before installing a music system in the car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक कार के मालिक है और आप अपनी कार में एक अच्छे क्वालिटी वाला म्यूजिक सिस्टम खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इस सिस्टम को लगाने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप किसी ठगी के शिकार न हो। चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ जरुरी प्लाइट्स के बारें में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में कार एक्सेसरीज के अधिकांश डीलर्स ग्राहक को नकली म्यूजिक प्लेयर ओरिजिनल म्यूजिक सिस्टम के दाम पर सेल कर रहे हैं। इसके कारण आपको बाद में चलकर परेशानी होने वाली है। कही आप ऐसी ठगी के शिकार न हो जाएं इससे पहले ही इन बातों को जान ले, चलिए आपको बताते हैं आप कैसे सही और गलत के बीच फर्क को समझ सकते हैं।

    कॉस्मेटिक डिटेल्स

    कार एक्सेसरीज को सेल करने वालो से म्यूजिक सिस्टम खरीदते समय उसकी कॉस्मेटिक डिटेल्स पर खास नजर रखें , ताकि आप समझ पाएं खुद ही की ये कब बना है और इसकी एक्सपायरी कब तक की है।  इसमें कंपनी का लोगो, उसकी पैकेजिंग, प्लेसमेंट, कलर को अच्छी तरह से जांच परख लें। इससे आपको प्रोडक्ट  नकली या फेक लग रहा है तो आप इसे तुरंत समझ सकते हैं।

    इन बातों का रखें ख्याल

    जब भी आप अपने कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने जाते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।  फेक प्रोडक्ट लाइटवेट हो सकते हैं आपको आसान भाषा में बताएं तो इनका वजन आपको काफी हल्का लगेगा और ओरिजिनल के मुकाबले इसका वजन कम हो सकता है। इसके साथ ही आपको अजीब सी इसमें केमिकल की महक भी आ सकती है। अगर आप ऑनलाइन अपने लिए मांग रहे हैं तो आपको एक बार रेटिग और कमेंट सेक्शन में जाकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया जरूर देख लें। 

    ये भी पढ़ें-

    Audi 2026 तक 20 नई कारें पेश करेगी, ईवी पर होगा अधिक ध्यान

    TATA और Mahindra की ईवी खरीदने में कंफ्यूजन? आसान भाषा में समझें दोनों में अंतर