Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford की इन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों पर मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 10:24 AM (IST)

    Ford के डीलर्स के पास अभी भी अनसोल्ड 2018 स्टॉक बचा हुआ है और कंपनी इसी इन्वेंटरी को खाली करने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है

    Ford की इन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों पर मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बीते वित्त वर्ष के दौरान 2018 के अंत तक गिरावट के बावजूद Ford ने बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, Ford के डीलर्स के पास अभी भी अनसोल्ड 2018 स्टॉक बचा हुआ है और कंपनी इसी इन्वेंटरी को खाली करने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford Aspire
    बचत - 79,000 हजार रुपये तक

    Ford Figo Aspire को सबसे पहले 2015 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और इसने अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze को कड़ी टक्कर दी। पिछले साल ही Aspire को फेसलिफ्ट अवतार मिला है और यह कई उपकरण, हल्के डिजाइन बदलाव और नए तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आई है। हालांकि, इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीलर्स इस वक्त अपनी इस 2018 कॉम्पैक्ट सेडान पर 79,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं, जिसमें 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और करीब 59,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मौजूद है।

    Ford Figo
    बचत - 70,000 रुपये तक

    इस साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। कंपनी ने Ford Figo हैचबैक को सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया था और उस समय इस कार ने Hyundai Grand i10 और Maruti Suzuki Swift को कड़ी टक्कर दी थी। इस वक्त इस कार में तीन इंजन विकल्प - 88hp 1.2-लीटर पेट्रोल, 110hp 1.5-लीटर पेट्रोल और 100hp 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। Ford डीलर्स अपने 2018 स्टॉक हैचबैक पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं, जिसमें 20,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस और 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। हालांकि, कुछ डीलर्स इस कार पर और तरह तरह के ऑफर्स दे रहे हैं।

    Ford Endeavour
    बचत - 1 लाख रुपये तक

    मौजूदा जनरेशन Ford Endeavour को भारतीय बाजार में 2016 में लॉन्च किया गया था और इसने Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर दी। इस कार में दो इंजन विकल्प - 158hp 2.2 लीटर टर्बो-डीजल और 197hp 3.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। फोर्ड डीलर्स अब 2018 स्टॉक पर इस कार के टाइटेनियम वेरिएंट पर 1,00,000 रुपये तक और नीचे 2.2 ट्रेंड मॉडल पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। बता दें कंपनी Endeavour का फेसलिफ्ट वर्जन 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी वजह से इसके पुराने मॉडल पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    नोट: यह डिस्काउंट शहर से शहर और मॉडल से मॉडल भिन्न हो सकता है। अगर आप एक अच्छा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी Ford डीलर के पास जाकर पता करें, हो सकता है यह डिस्काउंट के आंकड़े समान न हो।

    यह भी पढ़ें:

    पाकिस्तान में बिकने वाली इन 7 कारों को भारतीय ग्राहक चाह कर भी नहीं खरीद सकते

    बेमौसम बरसात में गाड़ी चलाते समय होती है परेशानी, तो अनपाएं ये टिप्स