Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सप्ताह ऐसा रहा ऑटो इंडस्ट्री का हाल, Tiago EV के बढ़े दाम तो महिंद्रा ने पेश की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 06:11 PM (IST)

    भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट Ola S1 S1 Air भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है और मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Tiago EV की बढ़ी कीमतें तो इस कार पर मिल रही एक्सटेंडेड वारंटी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फरवरी की शुरूआत ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतरीन रही। कहीं गाड़ियों पर ऑफर मिले तो कहीं मैन्यूफैक्चरर्स ने अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड किया। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते इस सेक्टर में घटने वाले टॉप खबरों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडी क्यू 3 स्पोर्ट्सबैक की बुकिंग शुरू

    फरवरी की शुरूआत में ऑडी क्यूं 3 की ऑफिसियल बुकिंग स्टॉर्ट हो गई। जिसकी बुकिंग कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है। AUdi Q3 की कीमत 44.89 लाख रुपये से शुरू होती है और 50.39 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है। Q3 स्पोर्टबैक के कम से कम 1.5 लाख रुपये महंगा होने की उम्मीद है। 

    Ioniq5 booking

    फरवरी की शुरूआत में हुंडई IONIQ की बुकिंग स्टॉर्ट हो गई। हुंडई आयोनिक 5 एक लग्जरी कार के रूप में आई है, जिसकी भारत में कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स-शोरूम पर है। हालांकि, इसे पहले 500 ग्राहकों के लिए ही रखा गया था। हुंडई को उम्मीद थी कि इसे 250 और 300 बुकिंग मिलेगी, लेकिन कंपनी को इससे ज्यादा बुकिंग मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें

    Skoda ‘Anytime warranty’

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने 'एनीटाइम वारंटी' नाम से एक नया वारंटी पैकेज पेश किया है। इससे ग्राहकों को फायदा मिलने वाला है। 'एनीटाइम वारंटी' का मकसद उन ग्राहकों को लाभ देना है, जिनके पास कोई भी वारंटी पैक नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। यह वारंटी पैकेज मूल रूप से 1-वर्ष/20,000 किमी का है। इसको ग्राहक अपने मौजूदा वारंटी में भी एड करवा सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

    Suzuki Gixxer 250

    Suzuki Motorcycle India ने Gixxer SF 250 को 9 कलर आप्शन में अपग्रेड किया है। जिसमें मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया। जिक्सर 250 मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 रंगों में भी उपलब्ध होगी। जिक्सर सीरीज मेटैलिक सोनिक सिल्वर, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे कलर को भी पेश करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें

    Ola s1 and S1 Air New Varient

    भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट Ola S1 & S1 Air भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है और मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। छोटा बैटरी पैक 2.5 kWh बैटरी पैक की जगह लेता है, जिसे S1 Air कहा जाता है। इसकी कीमत 84,999 रुपये है। इस बीच, S1 2 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। पूरी खबर यहां पढ़ें

    jeep meridian limited edition

    जीप इंडिया ने मेरिडियन और कंपास का लिमिटेड-रन 'क्लब एडिशन' लॉन्च किया। कंपास क्लब एडिशन की कीमत 20.99 लाख रुपये और मेरिडियन क्लब एडिशन की कीमत 27.75 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।

    Tata tiago ev Price Hike

    अगर आप अपने लिए टाटा टियागो ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब अपने बजट को हाई कर लें, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कंपनी ने इसकी कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। पूरी खबर यहां पढ़ें

    यह भी पढ़ें

    TATA Motors की पैसेंजर व्हीकल्स को किया गया अपग्रेड, नए एमिशन नॉर्म के हिसाब से तैयार इसका इंजन

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की 10 बेहतरीन खूबियां, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन