Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA Motors ने इन गाड़ियों को किया अपग्रेड, नए प्रदूषण मानकों के हिसाब से तैयार हुआ इंजन

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 03:49 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने नई सुविधाओं के साथ पेट्रोल डीजल और सीएनजी के पावरट्रेन विकल्पों में अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश किया है जो बेहतर सुरक्षा सुगमता आराम और सुविधा प्रदान करेंगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    नए एमिशन नॉर्म के हिसाब से तैयार इसका इंजन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल को एडवांस इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है, जो 1 अप्रैल से सरकार लागू करने जा रहे है। नए एमिशन को लागू होने से पहले ही टाटा ने इसे पहले ही अपना लिया है। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल का इंजन को नए नॉर्म के हिसाब से बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का बयान

    टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने नई सुविधाओं के साथ पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के पावरट्रेन विकल्पों में अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश किया है, जो बेहतर सुरक्षा, सुगमता, आराम और सुविधा प्रदान करेंगी। अल्ट्रोज और पंच की लो-एंड ड्राइवबिलिटी को इस तरह बढ़ाया गया है कि वे निचले गियर्स में ज्यादा स्मूथ अनुभव प्रदान करेंगी।

    अल्ट्रोज और पंच में मिलेगा ये फीचर

    न्यू नॉर्म्स को सपोर्ट करने वाले नए टाटा अल्ट्रोज और टाटा पंच में आइडल स्टॉप स्टार्ट उनके सभी वेरिएंट में मानक के रूप में आएगा, जो बेहतर ऑन-रोड माइलेज देने में सक्षम होंगी। इससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी कमाल का होने वाला है।

    टाटा डीजल कार में मिलेगा ये इंजन

    डीजल इंजनों पर विश्वास को मजबूत करने और अपने ग्राहकों को कई विकल्प प्रदान करने के लिए कंपनी Altroz ​​और Nexon दोनों के लिए Revotorq डीजल इंजन को अपग्रेड किया है। इसके अलावा, ग्राहकों के बेहतर परफॉर्मेंस एक्सपीरिएंस देने के लिए नेक्सॉन डीजल इंजन को फिर से तैयार किया गया है, जिसका इंजन पहले की तुलना में काफी स्मूथ हो गई है। टाटा की ये कारें पहले की कैंपरिजन में कम पॉल्यूशन पैदा करेंगी।

    टाटा टियोगा और टिगोर

    इंजन के अलावा, टाटा मोटर्स टाटा टियागो और टिगोर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को जोड़ी है। जिसमें ये दावा किया गया है कि अब पहले कहीं बेहतर केबिन एक्सपीरिएंस क साथ लोवर एनवीएच लेवल देगी।

    यह भी पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की 10 बेहतरीन खूबियां, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

    गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का शेयर किया नाइट व्यू, आनंद महिंद्रा ने कहा-ये जादू है