Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki XL6 के बारे में जानिए ये 10 बातें, जल्द होगी लॉन्च

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 08:15 AM (IST)

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) को बाजार में लाने वाली है और फिलहाल इस कार का काम चल रहा है। हम आपको लॉन्चिंग से पहले इस कार से जुड़ी 10 बातें बता रहे हैं।

    Maruti Suzuki XL6 के बारे में जानिए ये 10 बातें, जल्द होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki की जल्द अपनी प्रीमियम एमपीवी मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) को बाजार में लाने वाली है और फिलहाल इस कार का काम चल रहा है। हाल ही में इस कार की फोटोज इंटरनेट पर लीक भी हुईं, जिससे पता चला कि यह कार कैसी हो सकती है। 6 सीट वाली मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम कार 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। आज हम आपको लॉन्चिंग से पहले इस कार से जुड़ी 10 बातें बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई एमपीवी Maruti Suzuki XL6 मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड होगी, लेकिन इसके मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी।

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 में बड़ी ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नया फ्रंट-रियर बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट, ड्यूल-टोन बंपर, व्हील आर्च के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग, रियर में नेक्सा का बैज और रूफ रेल्स दिए जाएंगे।

    Maruti Suzuki XL6 में डोर, एलॉय व्हील और रियर लाइट्स स्टैंडर्ड अर्टिगा जैसी ही होंगी।

    मारुति सुजुकी एक्स एल6 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। वहीं अर्टिगा इंजन के मामले में 3 ऑप्शन में आती है।

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 का केबिन और इंटीरियर फुल ब्लैक हो सकता है।

    मारुति एक्सएल6 का डिजाइन स्पोर्टी है और इसमें 6 सीट्स दी जाएंगी।

    मारुति सुजुकी की इस नई एमपीवी मारुति सुजुकी एक्सएल6 में शार्पर हेडलाइट दी जाएंगी, जिससे इसका लुक ज्यादा शानदार लगेगा।

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 प्रीमियम एमपीवी को मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा।

    नई एमपीवी मारुति सुजुकी एक्सएल6 में नए बंपर दिए जाएंगे, जिससे इसका लुक मौजूद अर्टिगा से अलग लगेगा।

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 मारुति की अब तक की सभी कारों से ज्यादा प्रीमियम होगी।

    Source

    ये भी पढ़ें: Audi SQ7 फेसलिफ्ट में क्या है खास, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी