Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की इस सेडान में स्टैंडर्ड शामिल हुए ये सेफ्टी फीचर्स, कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 11:36 AM (IST)

    Tata Tigor के अब सभी वेरिएंट्स में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है

    Tata की इस सेडान में स्टैंडर्ड शामिल हुए ये सेफ्टी फीचर्स, कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata ने 2019 वर्जन के लिए अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tigor को सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। Tata Tigor के अब सभी वेरिएंट्स में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी ने यह अपडेट्स 1 अप्रैल 2019 की समयसीमा से पहले दिया है, जिसमें भारतीय बाजार में बिना ABS वाली कारें बिकना बंद हो जाएंगी। सबसे खास बात यह कि Tata ने इस अतिरिक्त फीचर को शामिल करने के बाद अपनी कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 Tata Tigor की शुरुआती कीमत 5.42 लाख रुपये है जो कि टॉप-एंड वेरिएंट 7.51 लाख रुपये तक जाती है। दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं। ABS के अनिवार्यता के अलावा Tata ने Tigor में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (CSC) भी स्टैंडर्ड दिया है।

    Tata Tigor बाजार में 5 ट्रिम्स पर उपलब्ध है और अब तक सिर्फ टॉप 3 ट्रिम्स ही इन सेफ्टी फीचर्स के साथ आते थे, लेकिन अब नए नियमों के बाद Tigor के सभी वेरिएंट्स में रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड एलर्ट और फ्रंट सीटबेल्ट्स वार्निंग को अनिवार्य कर दिया है। Tata Tigor में डुअल-टोन इंटीरियर्स दिया गया है जो कि सेडान को प्रीमियम फील देता है। Tigor में Harman वाला 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम और एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन दिया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tata Tigor में 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा Tata ने Tigor में 1.05 लीटर डीजल इंजन भी दिया है, जो 85PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टाटा टिगोर का ज्यादा पावरफुल वर्जन JTP भी मौजूद है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108.5 bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। टिगोर के सिर्फ रेगुलर पेट्रोल वर्जन में ऑटोमैटिक AMT का विकल्प दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    UP के इस शहर में पहुंची पहली इलेक्ट्रिक बस, 40 रुपये होगा किराया

    Audi की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, साइड मिरर की जगह दिए हैं कैमरे