Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, साइड मिरर की जगह दिए हैं कैमरे

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 10:25 AM (IST)

    Audi ने चुनिंदा बाजारों में अपनी e-tron लॉन्च कर दी है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी अब यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध है

    Audi की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, साइड मिरर की जगह दिए हैं कैमरे

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले साल सैन फ्रांसिस्को में पेश करने के बाद जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने चुनिंदा बाजारों में अपनी e-tron लॉन्च कर दी है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी अब यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत £71,490 (करीब 65.62 लाख रुपये) ऑन-रोड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi e-tron कंपनी की नई 5-सीटर एसयूवी है, जो कि कंपनी द्वारा 2025 तक लॉन्च की जाने वाली 11 फुली इलेक्ट्रिक ऑडी का हिस्सा है। पैसेंजर कर्मार्टमेंट के नीचे लगी 95kWh की बैटरी काफी पावरफुल है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं, प्रति एक्सल के हिसाब से ये संयुक्त रूप से 400bhp का आउटपुट देती हैं।

    पहली बार 2018 जिनेवा मोटर शो में कॉन्सेप्ट पेश करने के बाद Audi e-tron ऐसी लगती है जैसे कि यह Audi की Q सीरीज परिवार का हिस्सा है। डायमेंशन के हिसाब से e-tron लगभग नई Q5 जैसी लगती है। इसका अनुपात और स्टाइलिंग असंदिग्ध रूप से एक ऑडी की तरह है जो बड़ी फ्रंट ग्रिल और Q3 हेडलाइट्स के साथ आती है। कार का रियर नई फ्लैगशिप Q8 से प्रेरित है।

    Audi e-tron में एक नया फीचर दिया गया है जिसमें पारंपरिक ORVMs (साइड मिरर) के बजाए कैमरा यूनिट दी गई है। Audi का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। वैश्विक बाजार में इसका ई-ट्रॉन का मुकाबला Tesla Model X, Jaguar iPace, और हाल ही में पेश हुई Mercedes-Benz EQC और दूसरे समान प्रोडक्ट्स बेस्ड कॉन्सेप्ट जैसे BMW Vision iNEXT और Skoda Vision E से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    30 रुपये में 22 km का सफर तय करेगी इलेक्ट्रिक कार, पीएम मोदी ने दी मंजूरी

    देखें KTM का बिना सीट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, खड़े होकर चलाते हैं इसे

    comedy show banner
    comedy show banner