Move to Jagran APP

जल्दी करें! मौका छूट ना जाएं, Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जानें कब होगी डिलिवरी

नई टाटा इलेक्ट्रिक हैचबैक दो लिथियम आयन बैटरी पैक -19.2kWh और 24 kWh के साथ आती है। बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं और 8 साल /160000 किमी की वारंटी के साथ आती है। EV में ब्रांड की Ziptron हाई-वोल्टेज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Wed, 28 Sep 2022 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 08:07 PM (IST)
जल्दी करें! मौका छूट ना जाएं, Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जानें कब होगी डिलिवरी
Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टाटा टियागो ईवी की कीमतों का खुलासा हो गया है। इलेक्ट्रिक हैचबैक को कुल चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया जाएगा। जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक है। इसके साथ ही इसकी कीमत के कारण ये देश की सबसे किफायती ईवी में से एक होगी। इसमें आपको ध्यान देने वाली बात ये हैं कि उपरोक्त कीमतें Tiago इलेक्ट्रिक के पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू हैं। इन 10K खरीदारों में से 2,000 इकाइयां मौजूदा Tigor EV और Nexon EV के ग्राहकों के लिए है।

loksabha election banner

Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी

कंपनी इस कार की बुकिंग लेना 10 अक्टूबर से शुरु कर देगी। वहीं इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। नई टाटा इलेक्ट्रिक हैचबैक दो लिथियम आयन बैटरी पैक -19.2kWh और 24 kWh के साथ आती है। बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं और 8 साल /1,60,000 किमी की वारंटी के साथ आती है। EV में ब्रांड की Ziptron हाई-वोल्टेज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है जो छोटी बैटरी पैक के साथ  110Nm के साथ 61 bhp और बड़े बैटरी पैक के साथ 114 Nm के साथ 74bhp बनाती है।

ये भी पढ़ें- 

ध्यान दें ! तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki grand vitara vs Hyundai creta : दोनों में कौन अधिक दमदार, यहां पढ़ें डिटेल्स


Tata Tiago EV बैटरी पैक

कंपनी ये दावा करती है कि ये 19.2kWh की बैटरी के साथ 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका छोटा बैटरी वर्जन  6.2 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 50kW DC फास्ट चार्जर, 7.2kW AC फास्ट चार्जर (वैकल्पिक) और मानक 3.3kW होम चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें फास्ट चार्ज के लिए 50kW DC का इस्तेमाल किया जाता है।

Tata Tiago EV फीचर्स

इसके इंटीरियर और एकस्टिरियर में दोनों तरफ काफी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्लू हाइलाइट्स, ट्राई-एरो वाई-आकार के तत्वों के साथ एयर डैम, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ZConnect ऐप, 45 कनेक्टेड कार फीचर्स  शामिल है। स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स भी दिया गया है।

Tata Tiago EV  कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस कार में कई कलर ऑप्शन पेश किए है। कलर ऑप्शन- डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट, टील ब्लू और मिडनाइट प्लम हाै।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.