ध्यान दें ! तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स

वाहन निर्माता कंपनी भारत में सुजुकी जिम्नी का 5 डोर वर्जन लेकर आने वाली है। इस कार की लंबाई लगभग 3850 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm होने की है।मारुति बलेनो क्रॉस हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार के आने की उम्मीद बीएस6-अनुपालन बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ है।