Tata Safari, Harrier और Tigor जैसी गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, हर खरीद पर बचा सकते हैं इतने रुपये
Tata Motors Discount Offer अगर इस महीने आप टाटा की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी ही खरीद लें। टाटा अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके तहत ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors Discount Offer January 2023: नए साल में टाटा अपनी गाड़ियों की खरीद पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इसमें टाटा हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी जैसी गाड़ियों को शामिल किया गया हैं। वहीं, इस डिस्काउंट ऑफर को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में लिया जा सकता है। तो अगर आप भी एक नई टाटा की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो मिलने वाले इस ऑफर के बारे मे जान लें।
टाटा सफारी (Tata Safari)
जनवरी में टाटा सफारी में अधिकतम 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके नए स्टॉक में 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं, पुराने स्टॉक में 65,000 रुपये तक के ऑफर है। सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पॉवर के साथ आता है।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
इस महीने सबसे ज्यादा छूट वाली गाड़ियों में टाटा हैरियर का नाम आता है। इसकी खरीद पर आप 65,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा कंज्यूमर स्कीम के तहत 25,000 रुपये तक का लाभ भी उठाया जा सकता है।
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
जनवरी महीने में टिगोर को 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ लिया जा सकता है। कंपनी ने इसके बाकी मॉडल्स में 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट का ऐलान किया है। वहीं, इसके CNG वेरिएंट्स पर कुल 45,000 रुपये तक की छूट है। टिगोर पेट्रोल मॉडल पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट है।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो कंपनी की लोकप्रिय कम्पैक्ट कारों में से एक है। इसके सभी नए वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। वहीं, 2022 स्टॉक पर भी छूट दी जा रही है। पुराने स्टॉर्क पर ग्राहक 40,000 रुपये तक डिस्काउंट को ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।