Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Discount Offer: नए साल में रेनो ने दिया ग्राहकों को तोहफा, 60 हजार रुपये तक बचाने का मिल रहा मौका

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 05:54 PM (IST)

    Renault Discount Offer रेनो की कारों पर शानदार बचत का मौका मिल रहा है। इसलिए अगर आप इस महीने एक नई [गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस ऑफर के बारे में जान लें। रेनो अपनी कीगर क्विड जैसी गाड़ियों पर ऑफर दे रही है।

    Hero Image
    Renault Car Discount Offer Up To 60,000 On January 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Discount Offer 2023: नए साल की शुरुआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है। जनवरी महीने में रेनो की गाड़ी खरीदने पर आप अधिकतम 60,000 रुपये तक बचा सकते हैं। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है। तो चलिए रेनो के इस डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो ट्राइबर (Renault Triber MPV)

    जनवरी में रेनो की ट्राइबर की खरीद पर अधिकतम 60,000 रुपये तक बचाया जा सकता है। इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 25,000 तक का ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट बेनेफिट मिल रहा है। ग्राम पंचायत के सदस्य 5,000 रुपये के ग्रामीण लाभ भी उठा सकते हैं। ट्राइबर की वर्तमान शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.32 लाख रुपये तक जाती है।

    रेनो किगर (Renault Kiger)

    रेनो किगर की खरीद पर 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 20,000 तक का ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट बेनेफिट दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्रामीण ऑफ़र और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी बाकी मॉडल्स की तरह ही है।

    रेनो क्विड (Renault Kwid)

    रेनो क्विड में आपको इस महीने अधिकतम 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 12 ,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। क्विड के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट भी है। दूसरी तरफ, ग्राहक RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 5,000 रुपये के ग्रामीण लाभ और 10,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपाय

    स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह