Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV की हो रही ताबड़तोड़ बिक्री, तोड़े प्रोडक्शन के सभी रिकॉर्ड

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Sat, 13 May 2023 02:24 PM (IST)

    Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट होने के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पहले स्थान पर अभी-भी Tata Nexon का नाम आता है जो हर महीने वॉल्यूम के एक बड़े हिस्से में योगदान देती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Tata Rolls Out 2 Lakhs Unit Of Punch In Just 19 Months In India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल एक नई कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने 2021 में लॉन्च की अपनी Tata Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट कर दिया है। टाटा मोटर्स ने अपने पुणे उत्पादन प्लांट से Punch की 2,00,000वीं यूनिट के रोल आउट की घोषणा की है। कंपनी की इस माइक्रो एसयूवी ने ब्रांड को जबरदस्त सफलता दिलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch बनी ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

    Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट होने के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पहले स्थान पर अभी-भी Tata Nexon का नाम आता है, जो हर महीने वॉल्यूम के एक बड़े हिस्से में योगदान देती है। आपको बता दें कि टाटा पंच केवल 10 महीनों में 1,00,000वें प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल किया था। अभी इस माइक्रो एसयूवी ने केवल 19 महीनों में 2,00,000वीं यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा छुआ है।

    Tata Punch की खासियत

    Tata Punch देश की उन अफोर्डेबल कारों में से एक है जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में पूरे 5 स्टार से नवाजा गया है। कंपनी इस फाइव सीटर एसयूवी को ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर डेवलप करती है। आप इसे 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9.47 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है। इस सब-फोर-मीटर SUV में 1.2L तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 86 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 113 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है।

    Tata Punch CNG जल्द होगी लॉन्च

    आने वाले समय में आप इसे बेहतरीन माइलेज के इरादे से CNG ईंधन विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। पंच सीएनजी को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये कार ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आएगी। Punch CNG में 30 लीटर क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक दिए जाएंगे। इन्हे ऐसी तरकीब से फिट किया गया है जिससे कार का बूट स्पेस न प्रभावित हो। आपको बता दें कि Tata Punch के सीएनजी वेरिएंट को इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में Altroz CNG के साथ प्रदर्शित किया गया था।