Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon Facelift vs Mahindra XUV300: नई नेक्सन या एक्सयूवी300? जानिए किसे खरीदना फायदे का सौदा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 03:48 PM (IST)

    Tata Nexon Facelift vs Mahindra XUV300 नेक्सन फेसलिफ्ट देखने में आकर्षक डिजाइन और कई एडवांस तकनीक-सक्षम सुविधाओं के साथ आती है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट प ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइए, Tata Nexon Facelift और Mahindra XUV300 के बारे में जान लेते हैं।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने भारत में Nexon facelift को पेश कर दिया है और ये प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तुलना में पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आती है। इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए केबिन के अंदर प्रीमियम फीचर्स की एक लंबी सीरीज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मिलाकर, नेक्सन फेसलिफ्ट देखने में आकर्षक डिजाइन और कई एडवांस तकनीक-सक्षम सुविधाओं के साथ आती है। स्पष्ट रूप से, टाटा मोटर्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नेक्सन एसयूवी को फिर से सक्रिय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय बाजार में ये सीधे तौर पर Mahindra XUV300 से मुकाबला करेगी। आइए, दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    Nexon Facelift और XUV300 के स्पेसिफिकेशन

    डिजाइन के मामले में महत्वपूर्ण अपडेट और टाटा नेक्सन में नए फीचर्स की शुरूआत के बावजूद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया संस्करण समान इंजन विकल्पों को बरकरार रखता है। हालांकि इसमें ट्रांसमिशन विकल्प बढ़ गए हैं।

    Nexon Facelift का इंजन

    टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। इसका पेट्रोल इंजन 118 bhp की अधिकतम पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वहीं, डीजल पॉवरट्रेन 113 बीएचपी की अधिकतम पावर और 160 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। नेक्सन फेसलिफ्ट के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स,6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स,6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition भारत में लॉन्च

    Mahindra XUV300 का इंजन

    Mahindra XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में घरेलू वाहन निर्माता के रूप में आती है और यह भारत में लॉन्च होने के बाद से ऑटोमेकर के लिए अच्छा प्रोडक्ट बनी हुई है। Tata Nexon फेसलिफ्ट की तरह, Mahindra XUV300 भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इस एसयूवी के लिए दो अलग-अलग 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑफर पर हैं, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑफर पर है।

    यह भी पढ़ें- 2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror एडीशन 2.25 लाख रुपये में हुई लॉन्च

    1.2-लीटर टीसीएमपीएफआई टर्बो-पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 200 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। 1.2-लीटर TGDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर 128 bhp की अधिकतम पावर और 230 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल मोटर 115 बीएचपी अधिकतम पावर और 300 एनएम टॉर्क पैदा करता है। एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।