2023 Tata Nexon EV facelift से कल उठेगा पर्दा,जानिए किन बदलावों के साथ हो सकती है पेश
2023 नेक्सन ईवी के वीडियो टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए अवतार की झलक मिलती है और इसके बाहरी हिस्से में कुछ बदलावों का पता चलता है। टीजर वीडियों में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors कल यानी 7 सितंबर को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Nexon EV के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने आधिकारिक अनावरण से पहले कई टीजर वीडियो के माध्यम से आगामी 2023 Tata Nexon EV को टीज किया है। नई नेक्सन ईवी अपने आईसीई अवतार की तरह Curv Concept से प्रभावित है। नई नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी से क्या उम्मीद की जा सकती है, आइए इस पर नजर डाल लेते हैं।
2023 Tata Nexon EV में हो सकते हैं ये बदलाव
2023 नेक्सन ईवी के वीडियो टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए अवतार की झलक मिलती है और इसके बाहरी हिस्से में कुछ बदलावों का पता चलता है। टीजर वीडियों में इसे प्योर ग्रे एक्सटीरियर में दिखाया गया है। नई नेक्सन ईवी अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी
.jpg)
इसमें सेक्सोंशियल सिग्नेचर के साथ एलईडी डीआरएल का एक नया सेट होगा और ये बोनट की चौड़ाई में एक एलईडी बार से जुड़ा होगा। एलईडी हेडलाइट यूनिट को भी अपडेट किया गया है और साथ ही सेंटर में टाटा मोटर्स लोगो के साथ बंद ग्रिल भी अपडेट की गई है।
यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon Facelift से उठा पर्दा, देखिए पहले से कितनी बदल गई ये SUV
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का डिजाइन
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में एलईडी टेललाइट यूनिट को भी हेडलाइट और डीआरएल बार के समान लाइनों में अपडेट किया जाएगा। टेललाइट्स में नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की तरह समान सेक्सोंशियल पैटर्न मिलेगा।
एलईडी बार इलेक्ट्रिक कार की पूरी चौड़ाई में फैली हुई है और बीच में टाटा मोटर्स का लोगो उभरा हुआ है। उम्मीद है कि टाटा की .ev बैजिंग अपनी इलेक्ट्रिक ब्रांड आईडेंटिटी को दिखाएगी। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में क्रोम में तैयार अलॉय व्हील और रूफ रेल्स का एक नया डिजाइन सेट भी देखने को मिल सकता है।
Nexon EV Facelift का इंटीरियर
Nexon EV Facelift के केबिन के अंदर भी कई बदलाव होंगे। इसमें वही 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट शामिल हो सकती है, जो पहले मैक्स डार्क एडिशन के साथ पेश की गई थी। उम्मीद है कि टच-बेस्ड माउंटेड कंट्रोल और बैकलिट पैनल के साथ नए टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को इलेक्ट्रिक एसयूवी में शामिल किया जाएगा, जो इसके नए आईसीई अवतार से उधार लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।