Move to Jagran APP

Tata Nexon Facelift Price: भारत में 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर हुई लॉन्च, जानें सभी वेरिएंट्स के दाम

Nexon Facelift 2023 Price Tata Nexon Facelift मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसके ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो भी लगा है। जो काफी आकर्षक है। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन को नए तरह से डिजाइन किया गया है। 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 14 Sep 2023 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 14 Sep 2023 12:30 PM (IST)
Tata Nexon Facelift Price: भारत में 8 लाख रुपये में हुई लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक वाहन निर्माता कंपनी है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग compact Suv Tata Nexon के facelift वर्जन को 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी थी।

loksabha election banner

Tata Nexon Facelift एक्सटीरियर

Tata Nexon Facelift  मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसके ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो भी लगा है। जो काफी आकर्षक है। हेडलाइट्स के नीचे की ओर एक बड़ा ग्रिल मिलता है जो एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है। जिसके दोनों साइड एक मोटी प्लास्टिक की पट्टी भी लगी हुई है। नई fqcelift में सीक्वेंशियल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दिया गया है।

Tata Nexon Facelift डाइमेंशन

Tata Nexon Facelift ki लंबाई 3995 मिमी है। चौड़ाई 1804 मिमी है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1620 मिमी है। व्हीलबेस 2498 मिमी है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी है। इसमें आपको अच्छा 382 लीटर बूट स्पेस भी मिल जाएगा । इसके साइड प्रोफाइल में बदलाव किया गया है। इसमें नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स मिलते हैं। जिसके कारण कार का लुक काफी फ्रेश नजर आता है।टेल-लाइट हाउजिंग सेक्शन से हटा कर बंपर को लगा दिया गया है।

Tata NEXON facelift इंटीरियर

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन को नए तरह से डिजाइन किया गया है इसमें नए टच स्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है. इसमें AC वेंट्स को पहले से थोड़ा और पतला किया गया है डैशबोर्ड पर कम बटन्स देखने को मिलते हैं।

Tata Nexon फीचर्स

Tata Nexon facelift में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मिलता है।

Tata Nexon facelift इंजन

आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने इसके इंजन मेकैनिज्म में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एमटी और 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। iksa पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Tata Nexon facelift कलर और वेरिएंट कीमत 

(1.2 लीटर पेट्रोल MT)  स्मार्ट की कीमत 8,09,990, स्मार्ट+ की कीमत - 9,09,990, प्योर- 9,69,990, क्रिएटिव -10,99,990,क्रिएटिव+11,69,990, फियरलेस 12,49,990, फियरलेस+ 12,99,990 की कीमत है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड मिलता है।

यह भी पढ़ें-

2023 Tata Nexon Facelift से उठा पर्दा, देखिए पहले से कितनी बदल गई ये SUV

Tata Nexon.ev फेसलिफ्ट के फीचर्स का हुआ खुलासा, केबिन में मिलेंगे ये एडवांस सुविधाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.