Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors 6 शहरों में करेगी 255 इलेक्ट्रिक बस सप्लाई

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:29 PM (IST)

    Tata Motors देश के 6 शहरों - कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जम्मू, असम और जयपुर में 255 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करेगी

    Tata Motors 6 शहरों में करेगी 255 इलेक्ट्रिक बस सप्लाई

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Motors देश के 6 शहरों में 255 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करेगी। इनमें कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जम्मू, असम और जयपुर शामिल हैं। सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार के उद्देश्य के अनुसार, कुल 10 भारतीय शहरों ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर्स जारी किए थे। कंपनी ने वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को बसों की डिलीवरी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors ने कहा, "पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इलेक्ट्रिफिकेशन गतिशीलता बनाए रखने के लिए जरूरी है। इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ई-बसों का टेंडर दे रही है, जिसमें हमें 255 बसों का ऑर्डर मिला है। कुल 10 में से 6 शहरों कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर और असम का ऑर्डर हमें दिया गया है।"

    इन्हीं 6 शहरों में Tata Motors टाटा स्टारबस ईवी की सप्लाई करेगी। जानकारी के मुताबिक इन बसों में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके चलते ये सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेंगी। कंपनी इनकी मैन्युफैक्चरिंग टाटा मोटर्स के कर्नाटक में स्थित धारवड़ प्लांट में करेगी।

    इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बढ़ते आवेदनों पर Tata Motors के प्रोडक्ट लाइन हेड रोहित श्रीवास्तव ने कहा, "इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ते रुझान के चलते अर्थव्यवस्था के लिए नए मौके पैदा होंगे। हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भविष्य को लेकर काफी आशावादी हैं और इस क्षेत्र में काफी बेहतर करना चाहते हैं।"

    टाटा की इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाले उपरोक्त शहरों के STU में शामिल होंगे - पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (WBTC), लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (LCTSL), जम्मू और कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (J & KSSTC), अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AICTSL), असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCSL)।

    यह भी पढ़ें:

    Kia Motors ने आंध्र प्रदेश सरकार को सौंपी Soul EV, सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 km

    KIA SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी इस महीने हो सकती है लॉन्च, देखें पहली झलक