KIA SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी इस महीने हो सकती है लॉन्च, देखें पहली झलक
Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia अनंतपुर प्लांट की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो भारतीय सड़कों पर उतारी जाएगी
अनंतपुर (अंकित दुबे)। KIA Motors India ने आंध्र प्रदेश में स्थित नई अनंतपुर सुविधा में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके अलावा कार निर्माता कंपनी ने KIA SP2i का नजदीकी प्रोडक्शन मॉडल भी शोकेस किया। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी का भारत में SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी पहला प्रोडक्ट होगा और इसे 2019 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी पुष्टि की है कि SP2i का प्रोडक्शन दूसरी छमाही से शुरू होगा। हालांकि जागरण ऑटो ने भी इस बात की पुष्टि की है कि KIA SP2i को इस त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल नाम से पर्दा प्रोडक्शन शुरू होने के बाद उठाया जाएगा।
KIA SP2i का प्रोडक्शन मॉडल इस साल अप्रैल से मई के आसपास आ सकता है। माना जा रहा है इसी समय कंपनी इस SUV के नाम से खुलासा करेगी। बता दें कंपनी ने कार के नाम के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी और इसमें सबसे अधिक वोट जिसे मिले हैं, वह SP2i का प्रोडक्शन मॉडल होगा। KIA Trazor को आखिरी बार SP2i के अगुवाई के लिए देखा गया था। कंपनी इस कार की बुकिंग इस साल अगस्त महीने से शुरू कर सकती है। वहीं, इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च और डिलीवरी दिवाली के आसपास कर सकती है।
भारतीय बाजार में आने के बाद Kia SP2i का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier और Jeep Compass से होगा। हालांकि, माना जा रहा है Creta के मुकाबले यह थोड़ी प्रीमियम हो सकती है, इसलिए इसमें बेहतर उपकरण शामिल होंगे। फिलहाल इसके पावर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है इसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उतारा जाएगा। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा। KIA Motors के अनंतपुर सुविधा में मौजूद ट्रैक पर देखी गई SP2i आधी ढंकी हुई थी, जिसमें इसकी बोल्ड ग्लोस फिनिश्ड ग्रिल सामने आई और यह कॉन्सेप्ट से काफी मिलती जुलती है। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर लेंस हैडलैंप्स दिए गए हैं जो कि कॉन्सेप्ट के ऑल-LED लाइट्स को रिप्लेस करती हैं। SP2i दिखने में काफी बड़ी लगती है, लेकिन यह एक 5-सीटर एसयूवी होगी।
Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia अनंतपुर प्लांट की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो भारतीय सड़कों पर उतारी जाएगी। इसके बाद कंपनी अगले दो वर्षों में 4 से 5 नए लॉन्च करेगी। कंपनी की पाइपलाइन में इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं जिन्हें अनंतपुर प्लांट में बनाया जाएगा। बता दें अनंतपुर प्लांट Kia के इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।