Move to Jagran APP

Tata Motors Price Hike: इस महीने ही खरीदे लें टाटा की कारें, फरवरी से बढ़ जाएंगे गाड़ियों के दाम

Tata Motors Price Hike ऑटोमेकर टाटा मोटर्स अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत को अगले महीने बढ़ाने वाली है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की कीमत को पहले ही बढ़ाया जा चुका है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Fri, 27 Jan 2023 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 05:43 PM (IST)
Tata Passenger Vehicles Prices Will Increase From February 2023

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors Price Hike: अगर आप टाटा की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो देर मत करें और जल्द से जल्द खरीद लें। टाटा मोटर्स घोषणा की है कि वह एक फरवरी से अपने ICE इंजन से चलने वाले यात्री वाहनों (Passenger Vehicles)की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। इस तरह कंपनी औसत आधार पर गाड़ियों की कीमतों में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।

loksabha election banner

टाटा मोटर्स के ऑटो प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि कंपनी विनियामक परिवर्तनों और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। इसका ज्यादातर हिस्सा कंपनी द्वारा उठाया जा रहा है, जबकि वृद्धि के कुछ हिस्से को ग्राहकों पर डाला जाएगा।

कमर्शियल गाड़ियों की बढ़ चुकी है कीमत

पैसेंजर गाड़ियों से पहले टाटा अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी है। जनवरी महीने में टाटा की कमर्शियल गाड़ियों में कुल 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। अपने बयान में टाटा ने कहा था कि कीमत में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से होगी। साथ ही, इसी दौरान कंपन ने इस बात के संकेत भी दे दिए थे कि वह पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का सोच रही है।

Tata Motors को हुआ मुनाफा

टाटा मोटर्स के मुनाफे की बात करें तो इसे तीसरी तिमाही में जबरदस्त 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। स्टैंडअलोन आधार पर, टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही में 506 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। वहीं, इस दौरान टाटा की कुल आय बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 72,229 करोड़ रुपये थी। 

वर्तमान में कंपनी घरेलू बाजार में नेक्सन, हैरियर, सफारी और पंच जैसे विभिन्न मॉडलों की बिक्री करती है। इसमें नेक्सन एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी इसी मॉडल का कब्जा है। 

ये भी पढ़ें-

Hindenburg Adani Group: महज एक रिपोर्ट...और Gautam Adani को 48000 करोड़ का नुकसा

Budget 2023: नए बजट में FD और सेविंग को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहले से कितना अधिक होगा मुनाफा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.