Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors के यात्री वाहनों की बिक्री में आई 58% की गिरावट, जानें अगस्त महीने में कितनी बिकी गाड़ियां

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 08:16 AM (IST)

    Tata Motors ने 58 फीसद की गिरावट के साथ घरेलू यात्री वाहनों की अगस्त महीने में 7316 यूनिट्स की बिक्री की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tata Motors के यात्री वाहनों की बिक्री में आई 58% की गिरावट, जानें अगस्त महीने में कितनी बिकी गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है और Tata Motors की बिक्री में भी भारी गिरावट देखी गई है। कंपनी ने 58 फीसद की गिरावट के साथ घरेलू यात्री वाहनों की अगस्त महीने में 7316 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 18,420 यूनिट्स का रहा था। कंपनी ने कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) पिछले महीने 48 फीसद की गिरावट के साथ 32,343 यूनिट्स का किया है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 62,688 यूनिट्स का रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट, Mayank Pareek ने कहा, "चुनौतीपूर्ण बाजार स्थिति के तहत हमने खुदरा बिक्री में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है। हमारी खुदरा बिक्री 42% से अधिक थी और परिणामस्वरूप नेटवर्क स्टॉक में 3000 से अधिक वाहनों की कमी हुई है। यह फेस्टिव सीजन के लिए डीलरों को अच्छी तरह से तैयार करता है। हमारा मुख्य फोकस चैनल की कार्यशील पूंजी के रोटेशन पर रहता है। हम खुदरा क्षमता में सुधार करेंगे और अगस्त 2019 तक हमने 72 नए सेल्स आउटलेट्स खोले हैं और इनमें 3500 से अधिक सेल्स अधिकारियों की भर्ती की है।"

    कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो Tata Motors ने सभी सेगमेंट में नकारात्मत वृद्धि के आंकड़े हासिल किए हैं। कंपनी ने मीडियम और हैवी वाहनों के सेगमेंट में अगस्त महीने में 5340 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में बेची गई 12,715 के मुकाबले 58 फीसद की गिरावट है। I&LCV सेगमेंट में भी 40 फीसद की गिरावट देखी गई है और कंपनी ने अगस्त 2019 में इसकी 3152 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 5260 यूनिट्स का रहा था। SCV और पिक-अप कैटेगरी में 36 फीसद की गिरावट के साथ 11,082 यूनिट्स की बिक्री रही है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 17,426 यूनिट्स का रहा था।

    ये भी पढ़ें:

    अगस्त महीने में Toyota की बिक्री में आई 24% की गिरावट

    Car Sales: कारों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला अगस्त में भी जारी