Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Sales: कारों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला अगस्त में भी जारी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 07:11 AM (IST)

    ऑटो कंपनियों को कहीं से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला अगस्त में भी जारी रहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Car Sales: कारों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला अगस्त में भी जारी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो कंपनियों को कहीं से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला अगस्त में भी जारी रहा। रविवार को जिन कार कंपनियों ने अगस्त की बिक्री के आंकड़े दिए हैं, उससे कोई सकारात्मक संकेत मिलता नहीं दिख रहा। घरेलू कार बाजार में 48 फीसद हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी ने कहा है कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री में कुल 34.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। एक अन्य बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के वाहनों की घरेलू बिक्री में 26 फीसद की कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी कुल छह श्रेणियों में कारें बनाती है। उनमें से सिर्फ यूटिलिटी व्हीकल्स (जिप्सी, आर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस, एक्सएल-6) में बिक्री बढ़ी है। इसमें कुल 18,522 वाहनों की बिक्री की गई है जो अगस्त, 2018 के मुकाबले 3.1 फीसद ज्यादा है। इस श्रेणी को भारतीय कार बाजार की रीढ़ कहा जाता है। पिछले वित्त वर्ष में जब कार बाजार में 2.7 परसेंट की गिरावट हुई थी तब भी यूटिलिटी व्हीकल्स बाजार में सात फीसद की वृद्धि हुई थी।

    पिछले दो वर्षो में देश में जितने नए मॉडल की कारें लॉन्च की गई हैं, उनमें से 70 परसेंट इसी श्रेणी की हैं। इस बाजार में मारुति ने एक के बाद एक कई कारों को लॉन्च कर अपना वर्चस्व बना रखा है लेकिन जाहिर है कि यहां भी ग्राहक दूर हैं। कंपनी की मिनी सेग्मेंट यानी ऑल्टो की बिक्री में 71 परसेंट, कांपैक्ट सेग्मेंट में 24 परसेंट और मिड साइज में 77 फीसद की बड़ी गिरावट हुई है। मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) के आंकड़े भी दिए हैं जिसके मुताबिक घरेलू बिक्री में 25.4 परसेंट की गिरावट हुई है।

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के पर्सनल व्हीकल्स वर्ग की बिक्री में 32, वाणिज्यिक वाहनों में 28 और ट्रैक्टर वर्ग में 17 परसेंट की गिरावट हुई है। इस कंपनी को देश में यूटिलिटी व्हीकल्स वाहनों के लिए जाना जाता है।

    ये भी पढ़ें:

    Suzuki की ये Bike खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    Honda कारों की बिक्री में आई 51 फीसद की भारी गिरावट