Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda कारों की बिक्री में आई 51 फीसद की भारी गिरावट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 06:29 PM (IST)

    Honda Cars की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो अगस्त माह में बिक्री 51.28 फीसद गिरकर 8291 यूनिट्स रह गई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 17020 यूनिट्स थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Honda कारों की बिक्री में आई 51 फीसद की भारी गिरावट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  देश की जानी-मानी कार निर्मता कंपनी Honda कार्स इंडिया (HCIL) ने अगस्त, 2019 की सेल्स रिपॉर्ट जारी की है। होंडा कारों की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो अगस्त माह में बिक्री 51.28 फीसद गिरकर 8,291 यूनिट्स रह गई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 17,020 यूनिट्स थी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस सेग्मेंट में कितनी बिक्री घटी है और घरेलू बिक्री और निर्यात यूनिट्स कितनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हीकल एक्सपोर्ट की बात की जाए तो होंडा ने अगस्त, 2019 के दौरान 227 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया। HCIL के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि ग्राहकों की खरीदने की क्षमता कम होने की वजह से व्हीकल सेग्मेंट में काफी गिरावट देखी गई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जब व्हीकल सेग्मेंट की खरीद में काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है और यह कार खरीदने का बेहद अच्छा समय है।

    गोयल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कदमों से उपभोक्ता भावना और डिमांड में सुधार आएगा, जिसको देखते हुए बिक्री में इजाफा हो सकता है। आने वाले फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की संभावना है।

    भारत में होंडा अपनी बेहतरीन कार होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V), होंडा सिविक (Honda Civic), होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) जैसी कारें बेचती है। पिछले महीने होंडा ने इन सभी कारों पर डिस्काउंट और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर की पेशकश की थी, लेकिन इसके बावजूद भी बिक्री में गिरावट देखी गई।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ नेताओं की नहीं बल्कि इन एक्टर और क्रिकेटर की भी फेवरेट है Toyota Fortuner, जानें क्या है वजह

    यह भी पढ़ें: उदयपुर के प्रिंस को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की Mahindra Thar लिमिटेड एडिशन, जानें इस SUV में क्या है खास