Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata कर रही 4X4 SUVs लाने की तैयारी, अगले साल Tata Harrier EV से होगी शुरुआत, जानें किन SUV में मिलेगा फीचर

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में कई प्रमुख वाहन निर्माता कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी कारों और एसयूवी को ऑफर करते हैं। लेकिन कुछ ही एसयूवी में 4X4 की सुविधा को दिया जाता है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors भी जल्‍द ही कुछ एसयूवी में यह फीचर देने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से किन SUVs में इस फीचर को दिया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टाटा मोटर्स की ओर से किन एसयूवी में 4X4 का फीचर दिया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Tata Motors की ओर से जल्‍द ही 4X4 क्षमता के साथ SUVs को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी किन एसयूवी में इस फीचर को देगी और किस एसयूवी को सबसे पहले इस फीचर के साथ लॉन्‍च कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन एसयूवी में मिलेगा 4X4 फीचर

    टाटा मोटर्स की ओर से भले ही कई सेगमेंट में एसयूवी ऑफर की जाती हैं। लेकिन लंबे समय से कंपनी की किसी भी एसयूवी को 4X4 क्षमता के साथ नहीं लाया जाता। लेकिन जल्‍द ही कंपनी की ओर से एक-दो नहीं बल्कि तीन तीन एसयूवी में इस फीचर को देने की तैयारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Tata Sierra के ICE & EV के लॉन्च टाइम से उठा पर्दा, एडवांस फीचर्स समेत मिलेगा 550 km का रेंज

    सबसे पहले मिलेगा इस एसयूवी में फीचर

    जानकारी के मुताबिक Tata Motors की ओर से 4X4 क्षमता के साथ सबसे पहले Tata Harrier EV को लाया जा सकता है। अभी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर तक रखी जा सकती है।

    Tata Sierra EV में भी मिलेगी क्षमता

    टाटा मोटर्स की ओर से अगले साल दूसरी एसयूवी को भी लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Tata Sierra के Electric वर्जन को अगले साल के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इस एसयूवी में भी 4X4 की क्षमता को दिया जा सकता है। जिसमें 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है।

    Tata Safari के Electric वर्जन में भी मिलेगा फीचर

    कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Tata Safari का भी Electric वर्जन भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार को साल 2025 के आखिर या 2026 तक ला सकती है। इसमें भी 4X4 की क्षमता को दिया जाएगा और इसकी रेंज भी 500 से 600 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

    मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    कंपनी की ओर से जनवरी 2025 से ही नई Electric SUVs को लॉन्‍च करना शुरु किया जाएगा। जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जाएगा। इन एसयूवी की संभावित कीमत 20 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming EVs: अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च को तैयार 5 बेहतरीन Electric SUVs, Mahindra से लेकर Tata तक हैं शामिल