Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV तीन जून को होगी लॉन्‍च, 500 से ज्‍यादा मिलेगी रेंज, नए टीजर में मिली कई Features की जानकारी

    Tata Harrier EV का नया टीजर जारी किया है। टीजर में SUV को ऊंचे पहाड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है जिससे इसकी क्षमता का पता चलता है। इसमें 55 से 60 kWh की बैटरी मिल सकती है जिससे 500 से 550 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। Tata Harrier EV के लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर जारी हुआ दूसरा टीजर है। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 01 Jun 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV के लॉन्‍च से पहले जारी हुआ नया टीजर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही Tata Harrier EV का नया वीडियो टीजर जारी किया गया है। नए टीजर में किस तरह के फीचर्स की जानकारी मिल रही है। एसयूवी को कब लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV का नया टीजर हुआ जारी

    टाटा हैरियर ईवी का नया वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के कई फीचर्स की जानकारी नए टीजर में मिल रही है।

    क्‍या मिली जानकारी

    सोशल मीडिया पर जारी हुए नए वीडियो टीजर में एसयूवी को एक ऊंचे पहाड़ पर चढ़ाया जा रहा है। जिसमें गाड़ी के कई फीचर्स और क्षमता की जानकारी मिल रही है। एसयूवी को QWD ऑफ रोडिंग का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑफ रोड असिस्‍ट, ट्रांसपेरेंट मोड, रॉक क्रॉल, स्‍नो मोड, ADAS, सैंड मोड, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट्स, पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, शॉर्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही टीजर में दिखाया गया है कि कितनी आसानी से एसयूवी 34 डिग्री इंकलाइन पर भी पहाड़ चढ़ जाती है।

    कितनी होगी रेंज

    निर्माता की ओर से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्‍च की जाने वाली Tata Harrier EV में 55 से 60 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे इस एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 550 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें निर्माता की ओर से 4X4 जैसे फीचर को भी दिया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    हैरियर ईवी के लॉन्‍च के बाद ही सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को 20 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    टाटा हैरियर ईवी को बाजार में Mahindra XEV9e, BYD Atto3, MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से सीधे तौर पर कीमत, फीचर्स, रेंज, डायमेंशन में चुनौती मिलेगी। इसके अलावा इसे Hyundai Creta Electric और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Maruti Suzuki E Vitara से भी कुछ मामलों में चुनौती मिल सकती है।