Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जून को लॉन्च होगी Tata Harrier EV, 500km ड्राइविंग रेंज समेत मिलेंगे कई बेजोड़ फीचर्स

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:45 PM (IST)

    टाटा मोटर्स भारत में 3 जून 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर ईवी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे पहली बार जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में दिखाया था। लगातार टीज़र जारी करने के बाद कंपनी ने अब लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 500km तक की ड्राइविंग रेंज और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी।

    Hero Image
    टाटा हैरियर ईवी 3 जून को भारत में लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को भारत में 3 जून, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इसे पहली बार कंपनी ने जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के बाद कंपनी लगातार इसके टीजर जारी कर रही थी। अब कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कि टाटा हैरियर EV में क्या कुछ खास मिलने वाला है और इसका डिजाइन कैसा होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगी एक्सटीरियर डिजाइन?

    Harrier EV का लुक काफी हद तक डीजल हैरियर फेसलिफ्ट जैसा ही है। इसमें आगे की तरफ वर्टिकल LED हेडलाइट्स और DRLs दिए गए हैं, जो एक फुल-लाइट बार से जुड़े हुए हैं। इसके साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें उभरे हुए व्हील आर्च, ऊपर उठती विंडो लाइन और डार्क D पिलर दिए गए हैं, जो इसके फ्लोटिंग रूफ लुक को बनाए रखते हैं। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड लाइट बार और बंपर में वर्टिकल फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

    Tata Harrier EV का इंटीरियर

    मार्च 2025 में हैरियर EV का एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें इसका इंटीरियर काफी हद तक डीजल वेरिएंट जैसा ही देखने के लिए मिला। इसमें टू-टोन डैशबोर्ड, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। साथ ही सेंटर कंसोल में रोटरी डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरामिक सनरूफ, नई टेरेन मोड्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर अपडेट्स देखने के लिए मिलेगा।

    बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

    1. हैरियर EV को डीजल वर्जन के Omega प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है, जिसे EV के लिए काफी बदला गया है। इसमें बैटरी रखने के लिए फ्लोर को री-डिजाइन किया गया है और नया इलेक्ट्रिक सिस्टम लगाया गया है। इसे Tata ने Acti.ev (Gen 2) प्लेटफॉर्म बताया है।
    2. इसमें डुअल मोटर देखने के लिए मिलेगा, जो सभी पहियों तक बैटरी से पावर पहुंचाएगा और यह 500Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगा, जिससे परफॉर्मेंस काफी दमदार मिलेगी। Tata Harrier EV में Curvv EV की तरह ही 55kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 500km तक का ड्राइविंग रेंज देगी।

    कितनी होगी कीमत?

    Tata Harrier EV को 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये की कीमत के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इसकी असल कीमत क्या होगी और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे, यह तो हैरियर ईवी के 3 जून के लॉन्च होने पर पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- इस हफ्ते लॉन्‍च होगी Tata Altroz Facelift, जानें कैसे होंगे फीचर्स, कितना दमदार होगा इंजन और कितनी हो सकती है कीमत

    comedy show banner