इस हफ्ते लॉन्च होगी Tata Altroz Facelift, जानें कैसे होंगे फीचर्स, कितना दमदार होगा इंजन और कितनी हो सकती है कीमत
भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz को ऑफर किया जाता है। इस हफ्ते इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा। Tata Altroz Facelift में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। कैसे फीचर्स मिलेंगे। कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जाएगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में भले ही एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा मांग होती है। लेकिन हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के वाहनों को भी पसंद किया जाता है। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors भी अगले हफ्ते अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz Facelift को लॉन्च कर देगी। इसमें किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
अगले हफ्ते होगी लॉन्च
Tata Altroz Facelift को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर अगले हफ्ते लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इसे 22 मई को देश में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनौपचारिक तौर पर इसके लिए कुछ डीलरशिप पर बुकिंग करवाई जा सकती है।
होंगे कई बदलाव
टाटा की ओर से अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले ही इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं और इसे पहले से बेहतर बनाया गया है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया गया है।
कैसे होंगे फीचर्स
Tata Altroz Facelift ड्यूल टोन पेंट, एलईडी डीआरएल, नए बंंपर, फॉग लाइट, एलईडी हेडलाइट, कनेक्टिड एलईडी टेल लाइट, नए डिजाइन वाले 16 इंच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्लश डोर हैंडल, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, तीन टोन इंटीरियर, डी कट स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइट, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, रेन सेंसिंग वाइपर, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, एयर प्यूरीफायर, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस फोन चार्जर, एक्सप्रेस कूल एसी, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, छह एयरबैग, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक इसमें मौजूदा अल्ट्रोज की तरह ही इंजन के विकल्प दिए जाएंगे। फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंंजन ही दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
इसकी कीमत की सही जानकारी भी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत मौजूदा वर्जन से कुछ हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है और कुछ वेरिएंट्स की कीमत में बेहद कम बढ़ोतरी हो सकती है।
किनसे है मुकाबला
टाटा की अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ होगा। वहीं कीमत के मामले में इसे Maruti Suzuki Brezza, Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Syros, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq जैसी कई कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।