Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz New vs Old: पुरानी से कितनी अलग है नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट

    Updated: Tue, 13 May 2025 04:30 PM (IST)

    2025 Tata Altroz Facelift भारत में 22 मई2025 को लॉन्च होने वाली है। इसके लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने कीमत को छोड़कर बाकी सभी जानकारी को शेयर कर दिया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको पुरानी Altroz और नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz New vs Old) के बीच डिजाइन इंटीरियर और इंजन में कितना अंतर आया इसके बारे में बता रहे हैं।  

    Hero Image
    Tata Altroz New vs Old में कितना अंतर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tata Altroz को 22 मई,2025 को लॉन्च किया जाएगा। 2020 में लॉन्च होने के बाद अब इसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने इसकी सभी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 2025 Altroz Facelift और पुरानी में क्या अंतर है, उसके बारे में बता रहे हैं। आइए नए और पुराना Altroz (Tata Altroz New vs Old) में डिजाइन और इंटीरियर फीचर में क्या देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बदला बाहर का डिजाइन?

    1. पुरानी अल्ट्रोज की तुलना में Altroz Facelift में नए एलईडी हैडलाइट्स, ब्रो-शेप्ड डीआरएल, फॉग लैंप और  सामने की तरफ ग्रिल के लिए एक नया डिजाइन दिया गया है। साइड की बात करें, तो इसमें फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल दिया गया है। इसके अलावा, एक क्लीनर लुक के लिए फेंडर-माउंटेड वर्टिकल इंडिकेटर को हटा दिया गया है।
    2. इसके पीछे की तरफ नए एलईडी टेल-लाइट्स के अलावा एक पतली लाइट बार दिया गया है। इसमें रिडिजाइन बम्पर दिया गया है, जो बॉडी के कलर और ब्लैक कलर में डुअल टोन फिनिश के स्पोर्टियर दिखाता है।
    3. बाहरी डिजाइन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें ग्रे, रॉयल ब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट, एम्बर ग्लो और ड्यून ग्लो जैसे कलर मिलेंगे।

    कितना बदला इंटीरियर?

    Altroz Facelift में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल दिया गया है। इसमें एकदम नया 10.25-इंच के डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले दिया गया है। पुरानी अल्ट्रोज में मिलने वाले फीचर्स वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वायरलेस चार्जर, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा सेटअप और छह एयरबैग को Facelift में भी दिया गया है।

    इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

    2025 Altroz Facelift को पेट्रोल, सीएनजी और डीजल इंजन के साथ लेकर आया जाएगा। इसमें पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का होगा, जो 88 hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं, इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसका डीजल इंजन 1.5-लीटर का होगा, जो 90 hp की पावर और CNG वर्जन 74 hp की पावर जनरेट जनरेट करेगा। ये दोनों इंजन मॉडल केवल एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen की नई एसयूवी टेस्‍टिंग के दौरान देखी गई, जानें कब तक हो सकती है भारत में लॉन्‍च, किसे मिलेगी चुनौती