Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen की नई एसयूवी टेस्‍टिंग के दौरान देखी गई, जानें कब तक हो सकती है भारत में लॉन्‍च, किसे मिलेगी चुनौती

    Updated: Mon, 12 May 2025 08:00 PM (IST)

    Volkswagen new SUV India वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की नई एसयूवी हाल में ही टेस्टिंग के दौरान भारत में देखी गई है। किस सेगमेंट की एसयूवी की निर्माता की ओर से टेस्टिंग की जा रही है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen Tayron की भारत में टेस्‍टिंग की जा रही है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Volkswagen की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्‍सवैगन की नई एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। किस एसयूवी को भारत में लाने की तैयारी की जा रही है। कब तक नई एसयूवी को लॉन्‍च (Volkswagen new SUV India) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्‍टिंग के दौरान दिखी नई एसयूवी

    फॉक्‍सवैगन की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से नई एसयूवी के लॉन्‍च से पहले इसे भारत में टेस्‍ट किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान ही इस एसयूवी को देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्‍सवैगन की नई एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है। इस दौरान इसे कवर नहीं किया गया है। जिससे इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक की जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एसयूवी Volkswagen Tayron डी सेगमेंट में आ सकती है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें निर्माता की टिगुआन आर लाइन जैसा ही रियर दिया जा सकता है। साथ ही कनेक्टिड एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दी जाएंंगी। रियर में लोगो के नीचे Tyron नाम की बैजिंग भी दी गई है। वहीं इसके इंटीरियर में भी प्रीमियम फीचर्स के साथ ही तीन रो सीट दी जाएंगी। जिससे यह जानकारी मिली है कि यह सात सीटों के विकल्‍प के साथ आएगी।

    कहां होगी पोजिशन

    फॉक्‍सवैगन की ओर से नई एसयूवी को टिगुआन आर लाइन के साथ ही पोजिशन किया जाएगा। टिगुआन आर लाइन को जहां पांच सीटों के साथ ऑफर किया जा रहा है वहीं टाइरॉन को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाएगा।

    कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    भारत के महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में इस एसयूवी को भारतीय टेंपरेरी नंबर प्‍लेट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे यह उम्‍मीद की जा रही है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्‍च किया जा सकता है। लेकिन निर्माता की ओर से देने पर ही समयसीमा की जानकारी मिल पाएगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    Volkswagen Tayron को डी सेगमेंट की एसयूवी के तौर पर लाया जाएगा, जिसमें सात सीटें दी जाएंगी। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster जैसी एसयूवी के साथ होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner