Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata Group जल्द बनाएगा बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, लगभग 13 हजार करोड़ का हुआ निवेश

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 11:27 AM (IST)

    टाटा मोटर्स 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना है जबकि जगुआर लैंड रोवर का लक्ज़री जगुआर ब्रांड 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा और कार निर्माता 2030 तक अपने पूरे लाइनअप के ई-मॉडल लॉन्च करेगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    टाटा बैटरी बनाने के लिए जल्द खोलने जा रही है नया प्लांट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। देश में इस समय टाटा सबसे बड़ी ईवी प्लेयर भी है। ऐसे में टाटा ग्रुप अब लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चर के लिए प्लांट बना रही है, जहां कंपनी ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EV ग्राहकों की संख्या काफी कम

    जनसंख्या के आकार की तुलना में, भारत का कार बाजार छोटा है। Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री पर हावी है, जो पिछले साल भारत की कुल कार बिक्री लगभग 3.8 मिलियन का सिर्फ 1% थी।

    2025 तक 10 ईवी लॉन्च का इरादा?

    भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स की 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना है, जबकि जगुआर लैंड रोवर का लक्ज़री जगुआर ब्रांड 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा और कार निर्माता 2030 तक अपने पूरे लाइनअप के ई-मॉडल लॉन्च करेगा।

    क्या इससे बढ़ेगा रोजगार?

    टाटा के इस नई फैक्ट्री में बैटरी पैक बनाया जाएगा, जिससे लोगों के लिए एक अच्छा रोजगार का अवसर भी है। इस प्लांट का उद्देश्य टाटा ईवी की गाड़ियों में बैटरी की सप्लाई चेन को मेंटेन रखना है।

    टाटा पंच ईवी जल्द होगी लॉन्च

    टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में पुष्टि की है कि अपनी अपनी माइक्रो SUV का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। Tata Punch EV ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जो Altroz हैचबैक पर बेस्ड है। पंच ईवी को जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित किया जाएगा जो टियागो और टिगोर ईवी को पावर देता है। बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी दो बैटरी पैक के साथ पंच ईवी पेश करेगी। इसको अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।