Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ दिखाई देगी Tata की ये गाड़ी, 2024 तक हो सकती लॉन्च

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:00 PM (IST)

    Tata Curvv Concept Car को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे ICE टर्बोचार्ज इंजन के साथ लाए जाने की उम्मीद है। वहीं अपकमिंग कर्व के EV कॉन्सेप्ट मॉडल को भी पेश किया जा चुका है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Tata Curvv Car May Be Launched With Turbocharged Petrol Engine

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कॉन्सेप्ट कार Curvv को पेश किया था, जिसने आते ही कई लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। अब इसको लेकर नया अपडेट आ गया है। कहा जा रहा है कि इस कार को आंतरिक दहन इंजन (ICE) के साथ 1.2 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन के रूप में लाया जाएगा, जिसके प्रोडक्शन मॉडल को 2024 में डेब्यू करने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि Tata Curvv के ICE कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश करने के एक साल पहले ही इसके EV वेरिएंट को पेश कर दिया गया था। ICE वर्जन में यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।

    टर्बोचार्ज्ड इंजन की खासियत

    Tata Curvv में दिया जा सकने वाला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन 5,000 आरपीएम पर 123 bhp की पावर और 3,500 आरपीएम पर 225 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की भी उम्मीद है। वहीं, इसमें विकल्प के तौर पर 1.5-लीटर इंजन भी जोड़ा जा सकता है।

    इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन कार Gen2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित है और एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की जबरदस्त रेंज दे सकती है।

    डिजाइन और फीचर्स

    डिजाइन और फीचर्स के रूप में Tata Curvv को अपमार्केट मिडसाइज कूपे एसयूवी के रूप में लाए जाने की उम्मीद है, जो एंगल वाले हेडलाइट्स और चिकने एलईडी DRLs के साथ पेश की गई है। टॉप ग्रिल डिज़ाइन, स्लीक फ्रंट एंड और स्लोपिंग रूफ लाइन के साथ कार के आगे की तरफ, बड़े साइज का बंपर दिखाई देता है। इसमें दिए फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल इस कार को और शानदार बनाते हैं।

    केबिन फीचर्स

    Tata Curvv के केबिन में फ्लैट डैशबोर्ड, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रेट्रो लुक में पूरा केबिन कर्व को बाहर के साथ-साथ अंदर से भी शानदार बनाता है। पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइन और आरामदायक सीट अंदर से कार को लग्जरी फील देती है।

    ये भी पढ़ें-

    Bike की 'फट-फट' से दिखा रहे हैं रोड पर टशन तो हो जाएं सावधान... कट जाएगा भारी-भरकम चालान

    BS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार