Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Mobility 2025 में लॉन्‍च हो सकती है Tata Curvv CNG, जान लें कितनी हो सकती है कीमत

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को समय समय पर लॉन्‍च किया जाता है। जनवरी 2025 में भी Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई नई कारों और एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Motors की ओर से भी इस दौरान नई पेशकश की जाएंगी। जिसमें Tata Curvv के CNG वर्जन को भी लाया जा सकता है।

    Hero Image
    Tata Curvv का CNG वर्जन नए साल में हो सकता है लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नए साल में भी कुछ लॉन्‍च किए जाएंगे। इनमें कंपनी की ओर से ऑफर की गई पहली कूप एसयूवी के सीएनजी वर्जन को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। इसे कब तक और किस कीमत पर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ सकती है Tata Curvv CNG

    टाटा की ओर से साल 2024 में लॉन्‍च की गई कूप एसयूवी Tata Curvv के CNG वर्जन को भी जल्‍द लॉन्‍च (Tata Curvv CNG Launch) किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे साल 2025 में ला सकती है। Bharat Mobility 2025 में ही इसे आधिकारिक तौर पर लाया जा सकता है, हालांकि अभी इस बारे में कंपनी ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- साल 2024 के आखिरी महीने में EV को खरीदना हुआ और सस्‍ता, Tata से लेकर MG तक दे रही लाखों रुपये बचाने का मौका

    कितना दमदार होगा इंजन

    Tata Curvv को फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑफर किया जाता है। लेकिन सीएनजी के साथ भी इसे लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से 1.2 लीटर के रेवोट्रॉन इंजन को सीएनजी के साथ दिया जा सकता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्‍प भी दिया जा सकता है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    Tata Curvv CNG में भी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह ही बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, पैनोरमिक सनरूफ, 16 और 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 4 स्‍पोक इलूमिनेटिड स्‍टेय‍रिंग व्‍हील, चार इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, रियर एसी वेंट, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, फोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

    कितनी होगी सुरक्षित

    Tata Curvv CNG सुरक्षा के मामले में भी काफी बेहतरीन कूप एसयूवी होगी। इसमें एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्‍ड कंट्रोल, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, आई-टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे।

    कितनी होगी कीमत

    Tata Curvv के पेट्रोल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये तक जाती है। Tata Curvv CNG को कंपनी की ओर से एक से ज्‍यादा वेरिएंट्स में ऑफर किया जाएगा। ऐसे में जिस भी वेरिएंट के साथ सीएनजी को दिया जाएगा उसके पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले सीएनजी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 80 से 90 हजार रुपये तक ज्‍यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी गाड़ी है बेहतर