Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Racer ने बनाया नया रिकॉर्ड, Hatchback सेगमेंट में बनी सबसे तेज Car

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:59 AM (IST)

    Tata Motors की ओर से कुछ समय पहले ही Altroz Racer को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। हाल में ही इस Car ने Hatchback सेगमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है और इस सेगमेंट में सबसे तेज गाड़ी (Fastest Hatchback in India) बन गई है। हैचबैक सेगमेंट में Altroz Racer का मुकाबला Maruti Hyundai की किन कारों के साथ होता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata Altroz Racer कार ने हासिल की नई उपलब्‍धि, बनी Hatchback सेगमेंट की सबसे तेज गाड़ी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Tata Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में जानकारी दी गई है कि प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Racer अपने सेगमेंट की सबसे तेज गाड़ी (Fastest Hatchback in India) बन गई है। अल्‍ट्रोज रेसर में कितना दमदार इंजन मिलता है। इसका बाजार में किस कंपनी की किस गाड़ी से मुकाबला होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Racer बनी सबसे तेज कार

    टाटा मोटर्स की ओर से कुछ समय पहले लॉन्‍च की गई अल्‍ट्रोज रेसर कार ने अपने नाम बेहतरीन खिताब दर्ज करवाया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से इस Hatchback Car को सबसे तेज भारतीय कार का खिताब दिया गया है।

    किनसे हुआ मुकाबला

    बाजार में टाटा की ओर से Altroz Racer को Premium Hatchback सेगमेंट में ऑफर किया गया है। इस सेगमेंट में Hyundai i20 और Maruti Suzuki Fronx Turbo से इसका मुकाबला होता है। कोयंबटूर में CoASTT रेस ट्रैक पर टाटा की हैचबैक का मुकाबला इन दोनों कारों के साथ हुआ।

    यह भी पढ़ें- ऑफ रोडिंग एसयूवी में मिलती है 4x4 की बैजिंग, लेकिन Force Gurkha में 4x4x4 क्‍यों लिखा जाता है, जानें डिटेल

    किसने किया कैसा प्रदर्शन

    जानकारी के मुताबिक भारत के पहले Formula 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने इस कार के साथ रिकॉर्ड को बनाया। टाइम अटैक ट्रैक में Tata Altroz Racer ने दो मिनट और 21.74 सेकेंड में इस रिकॉर्ड को बनाया है। जबकि बाकी दोनों कारें इससे पीछे रहीं।

    कितना दमदार इंजन

    टाटा की ओर से अल्‍ट्रोज रेसर में 1.2 लीटर रेवोट्रोन टर्बाचार्ज इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। गाड़ी के फ्रंट में डिस्‍क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं। इसके तीनों वेरिएंट में 16 इंच के टायर ऑफर किए जा रहे हैं।

    कितनी है कीमत

    टाटा की ओर से अल्‍ट्रोज रेसर को तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट को 10.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- मारुति Nexa की तीन SUV पर लाखों रुपये बचाने का आखिरी मौका, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा