Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति Nexa की तीन SUV पर लाखों रुपये बचाने का आखिरी मौका, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा

    भारत की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की ओर से प्रीमियम SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली तीन वाहनों पर हजारों लाखों रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से Nexa डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली किन तीन एसयूवी पर कब तक और कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti की Nexa डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली तीन एसयूवी पर बेहतरीन डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Nexa डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली तीन एसयूवी पर सबसे ज्‍यादा Discount Offer किया जा रहा है। कंपनी किस एसयूवी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny

    कंपनी अपनी ऑफ रोडिंग एसयूवी जिम्‍नी पर सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर दे रही है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स पर करीब 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहले इस पर कंपनी 50 हजार रुपये का ऑफर दे रही थी, जिसे बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये तक कर दिया गया है। यह ऑफर एसयूवी के टॉप वेरिएंट Alpha पर दिया जा रहा है। वहीं Zeta वेरिएंट पर कंपनी 50 हजार रुपये तक के ऑफर दे रही है। कंपनी ने इस एसयूवी सबसे ज्‍यादा ऑफर इसलिए दिया है क्‍योंकि May 2024 के दौरान इसकी सिर्फ 274 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है।

    Maruti Grand Vitara

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा को भी नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए ऑफर किया जाता है। कंपनी इस एसयूवी पर भी 1.4 लाख रुपये के ऑफर्स दे रही है। यह ऑफर इसके स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड वर्जन पर दिया जा रहा है। इसके अलावा एसयूवी के माइल्‍ड हाइब्रिड और जेटा वेरिएंट पर 64 हजार रुपये, सिग्‍मा पर 34 हजार रुपये और सीएनजी पर 14 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Toll बूथ पर डबल टोल और मनमानी होगी खत्‍म, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने अधिकारियों को दी क्‍या सलाह, जानें डिटेल

    Maruti Fronx

    कंपनी की तीसरी एसयूवी Fronx पर भी डिस्‍काउंट ऑफर को भी 20 हजार रुपये तक बढ़ाया गया है। इस एसयूवी के टर्बो वेरिएंट पर 77 हजार रुपये, नेचुरल एस्पिरेटिड पर 32500 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 12 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।

    शोरूम से लें जानकारी

    मारुति के शोरूम और वेरिएंट के साथ ही अलग अलग शहरों में अलग अलग स्थिति के कारण एसयूवी पर डिस्‍काउंट ऑफर में बदलाव हो सकते हैं। अगर कोई व्‍यक्ति एसयूवी खरीदने की तैयारी कर रहा है तो नजदीकी शोरूम पर जाकर सही जानकारी ली जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- कम कीमत में आईं Jawa की यह बेहतरीन बाइक्‍स, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत