Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में Switch Mobility कर रही दो कमर्शियल वाहनों को पेश करने की तैयारी, जान लें क्‍या होगा खास

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:00 PM (IST)

    Auto Expo 2025 अशोक लीलैंड के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश कमर्शियल वाहन निर्माता Switch Mobility की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान दो नए कमर्शियल वाहनों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कितनी रेंज और क्षमता के साथ इन वाहनों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Switch Mobility की ओर से Bharat Mobility 2025 में पेश किए जाएंगे नए वाहन।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता Switch Mobility की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत होने वाले Auto expo 2025 में नए वाहनों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इस दौरान किस सेगमेंट में कितनी क्षमता के साथ किन दो वाहनों को लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Switch Mobility करेगी दो नए कमर्शियल वाहनों को पेश

    Ashok Ley land के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता Switch Mobility की ओर से भारत में जल्‍द ही दो नए इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इन दोनों वाहनों को Bharat Mobility 2025 के तहत होने वाले Auto Expo 2025 में पेश किया जाएगा।

    टीजर जारी कर दी जानकारी

    कंपनी की ओर से टीजर फोटो को जारी कर यह जानकारी दी गई है। टीजर में दो इलेक्ट्रिक वाहनों की झलक को दिखाया गया है। इसके साथ ही A New Leap in Electric Mobility लिखा गया है। साथ में 17 से 22 जनवरी 2025 की तारीख को भी लिखा गया है।

    किस तरह के होंगे वाहन

    कंपनी की ओर से अभी सिर्फ एक टीजर फोटो को जारी कर नए इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को लाने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा अभी और किसी भी तरह की जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन फोटो के मुताबिक आने वाले दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों को ट्रक सेगमेंट में लाया जाएगा। दोनों ही नए वाहनों को कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में लाएगी। इनमें से एक को IeV5 नाम से लाया जा सकता है और दूसरे वाहन को IeV6 नाम दिया जा सकता है। लेकिन इसकी जानकारी लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility 2025: 17 से 22 जनवरी के बीच ऑटो एक्‍सपो में शामिल होंगी 34 वाहन निर्माता, पढ़ें पूरी लिस्‍ट

    कितनी होगी रेंज और क्षमता

    कम क्षमता वाले नए इलेक्ट्रिक ट्रक को कंपनी की ओर से 2.10 टन से ज्‍यादा की पेलोड क्षमता के साथ लाया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से करीब 160 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है। इसमें करीब 40 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है और कई नए फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है।

    इसके अलावा ज्‍यादा क्षमता वाले वाहन के तौर पर दूसरे इलेक्ट्रिक ट्रक को ढाई टन से ज्‍यादा की पेलोड क्षमता और करीब 200 किलोमीटर के आस-पास की रेंज के साथ लाया जा सकता है। इसमें 60 kWh की क्षमता की बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी Ticket, क्‍या होगी Timing, किस दिन से आम जनता की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी डिटेल