Bharat Mobility 2025: 17 से 22 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो में शामिल होंगी 34 वाहन निर्माता, पढ़ें पूरी लिस्ट
भारत में हर दो साल में नई तकनीक फीचर्स के साथ नई कारों को शोकेस करने के लिए Auto Expo का आयोजन किया जाता है। साल 2025 में भी Bharat Mobility 2025 के तहत इसका आयोजन किया जाएगा। कौन कौन सी कार कंपनियां दो पहिया निर्माता और लग्जरी वाहन निर्माता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, ईवी की बिक्री होती है। निर्माता कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ अपनी कारों को समय समय पर पेश करते हैं। जनवरी 2025 में भी कौन कौन सी कंपनियां भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शामिल होंगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Bharat Mobility Global Expo 2025 में भाग लेंगे 34 निर्माता
ऑटो एक्सपो के आगामी संस्करण में 34 वाहन निर्माता भाग लेंगे, जो 1986 में इस प्रमुख आयोजन के पहले संस्करण के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ACMA और CII के साथ साझेदारी में भारत मंडपम में 17-22 जनवरी तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ऑटो एक्सपो के 17वें संस्करण, 'द मोटर शो' का आयोजन करेगा।
यह भी पढ़ें- साल 2024 के आखिरी महीने में EV को खरीदना हुआ और सस्ता, Tata से लेकर MG तक दे रही लाखों रुपये बचाने का मौका
कौन कौन सी कंपनी होगी शामिल
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने पीटीआई को बताया, "लगभग 34 वाहन निर्माता प्रदर्शनी में भाग लेंगे और कई पावरट्रेन से संबंधित तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे।" उन्होंने कहा कि यह आयोजन के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले वाहन निर्माताओं में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया शामिल हैं। इस कार्यक्रम के दौरान बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पोर्श इंडिया और बीवाईडी जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। दोपहिया वाहन खंड में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी। इसी तरह, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेनन ने कहा कि एथर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी कुछ शुद्ध ईवी कंपनियां भी इस बार ऑटो एक्सपो में भाग लेंगी।
कहां होगा आयोजन
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा। ऑटो एक्सपो का पिछला संस्करण 11-18 जनवरी, 2023 को इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया था। उद्घाटन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 1-3 फरवरी तक आयोजित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।