Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros SUV का आया एक और टीजर, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन समेत दिखे इंटीरियर फीचर्स

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:04 PM (IST)

    Kia Syros SUV Launch किआ साइरोस भारत में 19 दिसंबर को डेब्यू करने वाली है। किआ साइरोस के पेश होने से पहले कंपनी की तरफ से एक और टीजर जारी किया गया है। इसके नए टीजर में पैनोरमिक सनरूफ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलईडी डीआरएल एलईडी टेल लैंप समेत कई जानकारी देखने के लिए मिली है। साथ ही इंटीरियर की भी जानकारी मिली है।

    Hero Image
    Kia Syros SUV भारत में 19 दिसंबर को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किआ इंडिया 19 दिसंबर को Kia Syros को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा। इसे पूरी तरह से नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम अपील के साथ भारत में लाया जाएगा। इस सभी चीजों के बारे में इसके नए टीजर से पता चलता है, जिसे किआ की तरफ से हाल ही में जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि Kia Syros के नए टीजर में क्या नया देखने के लिए मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और प्रीमियम स्टाइलिंग

    • Kia Syros के नए टीजर में इसका मॉडर्न, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसके व्हील आर्च और रूफ रेल पर कंट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट के साथ हल्के नीले रंग की पेंट स्कीम के साथ एक स्पोर्टी लेकिन प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और क्वायर व्हील आर्च इसकी अपील को और भी बढ़ा देते हैं।
    • इसमें आगे की तरफ दिए गए एलईडी डीआरएल के साथ जोड़े गए वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प इसके बोल्ड फेस को दिखाते करते हैं। इसके पीछे की तरफ एल-आकार के एलईडी टेल लैंप दिया गया है, जो लाइट बार से जुड़े हैं। साथ ही स्कल्प्टेड टेलगेट और इंटीग्रेटेड ब्रेक लाइट के साथ एक स्पोर्टी बम्पर भी दिया गया है। इसमें रूफ स्पॉइलर है जो इसके डायनामिक स्टांस और भी बढ़ाता है।

    Kia Syros SUV

    फीचर-रिच इंटीरियर

    • Kia Syros के नए टीजर में डुअल-स्क्रीन सेटअप देखने के लिए मिला है, जो इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच के हो सकते हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट मिलेगा।
    • इसमें रियर एसी वेंट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ और रिक्लाइनिंग रियर सीटें जैसे फीचर मिलने वाले है। इसके साथ ही, नए टीजर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम भी देखने के लिए मिले हैं। किआ साइरोस में कूल्ड ग्लव बॉक्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बड़ा सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    Kia Syros SUV

    सेफ्टी फीचर्स

    Kia Syros  में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें डेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और टक्कर से बचने की प्रणाली जैसी लेवल 2 ADAS फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, ड्राइवर और पैरेंसज की एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग, रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलने की उम्मीद है।

    Kia Syros SUV

    इंजन ऑप्शन

    किआ साइरोस को भारत में तीन इंजन ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही, ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक और DCT वेरिएंट भी देखने के लिए मिल सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है।

    Kia Syros SUV

    एक्सपेक्टेड कीमत

    अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कीमतों के बारे में किसी तरह जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि Kia Syros को 9 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसे भारत में 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा।

    Kia Syros SUV

    यह भी पढ़ें- 19 दिसंबर को पेश होगी Kia Syros SUV, इन 7 फीचर्स से हो सकती है लैस