Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 दिसंबर को पेश होगी Kia Syros SUV, इन 8 फीचर्स से हो सकती है लैस

    Kia Syros SUV भारतीय बाजार में 19 दिसंबर को पेश होगी। भारत में पेश होने से पहले कंपनी कई बार टीजर के जरिए इसके कुछ फीचर्स को दिखा चुकी है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसे 7 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो किआ साइरोस में देखने के लिए मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 13 Dec 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Syros SUV भारत में 19 दिसंबर को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Syros SUV भारत में 19 दिसंबर को पेश होने जा रही है। इसे भारत में पेश करने से पहले कई बार किआ इंडिया टीज कर चुकी है। हालांकि, अभी तक इसके फीचर्स और पावरट्रेन की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी स्पाई फोटो से पता चलता है कि इसमें कई फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है। आइए जानते हैं कि यह Kia Syros किन फीचर्स के साथ भारत में एंट्री मार सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फ्यूचरिस्टिक डिजाइन

    साइरोस का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक हो सकता है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली दूसरी कारों से काफी अलग दिखने वाली है। वहीं, साइरोस की डिजाइन के साथ कन्वेंशन शब्द काफी कुछ कहता है। वहीं, इसके पहिए भी ज्योमैट्रिक पैटर्न के हैं।

    2. एक्टीरियर

    Kia Syros SUV  में वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, हाई-माउंटेड एलईडी टेल लाइट सिग्नेचर, बम्पर-माउंटेड ब्रेक लाइट्स, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल, कम से कम एक रिक्वेस्ट सेंसर के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    3. इंटीरियर

    साइरोस में एक नया इंटीरियर डिजाइन थीम देखने के लिए मिल सकता है, जो भारत में किसी दूसरी किआ कार में अभी तक नहीं देखा गया होगा। इसें ऑफसेट लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील हो सकता है। साथ ही इंफोटेनमेंट स्क्रीन में वॉल्यूम के लिए रोलर्स के साथ-साथ फिजिकल कंट्रोल भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

    4. इंटीरियर फीचर्स

    Kia Syros SUV में द्विन 10.2-इंच डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को वायरलेस सपोर्ट के साथ मिल सकते हैं। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटो-डिमिंग IRVM, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग समेत और भी फीचर्स देखा जा सकता है।

    5. पैसेंजर कंफर्ट

    किआ साइरोस का सिल्हूट बॉक्सी होने वाल है, जिसकी वजह से यह सोनेट से ज्यादा स्पेस के साथ आ सकती है। इसका टॉलबॉय डिज़ाइन की वजह से इसमें ज्यादा हेडरूम और बूट स्पेस मिस सकता है। इसमें वेंटिलेटेड सीट के साथ ही ड्राइवर सीट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल का भी फीचर मिलेगा।

    6. रियर वेंटिलेटेड सीटें

    Kia Syros SUV की रियर सीटें रिक्लाइनिंग फीचर्स के साथ आएगी, जो बैक भी हो सकती है और पीछे की विंडो शेड मौजूद होंगे। इसमें रियर-वेंटिलेटेड सीटें भी मिल सकती हैं। इसके पीछे वाली सीटों में वायरलेस चार्जिंग पैड भी देखने के लिए मिल सकता है।

    7. सेफ्टी फीचर्स

    किआ साइरोस में लेवल-2 ADAS का फीचर देखने के लिए मिल सकता है। जिसकी वजह से यह सोनेट में मिलने वाले फीचर्स से एक कदम आगे निकल जाएगी। इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, लोड लिमिटर और प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत और भी सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival की भारत में बड़ी मांग, 2 महीने में डिलीवर हुई 400 यूनिट्स, अब हुआ छह महीने का वेटिंग पीरियड