Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carnival की भारत में बड़ी मांग, 2 महीने में डिलीवर हुई 400 यूनिट्स, अब हुआ छह महीने का वेटिंग पीरियड

    भारतीय बाजार में October 2024 में प्रीमियम MPV Kia Carnival की नई जेनरेशन को लॉन्‍च किया था। लॉन्‍च के दो महीने में ही इसकी 400 से ज्‍यादा डिलीवरी (Kia Carnival demand in India) की जा चुकी हैं। कंपनी की आरे से बताया गया है कि इस एमपीवी के लिए कुल कितनी बुकिंग मिल चुकी हैं और इसको घर लाने के लिए कितना इंतजार करना होगा।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Carnival MPV के लिए कितने महीने करना होगा इंतजार, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रीमियम MPV सेगमेंट में Kia की ओर से October 2024 में ही नई जेनरेशन वाली Kia Carnival 2024 को लॉन्‍च किया गया है। लॉन्‍च के साथ ही देश में इस गाड़ी को काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। दो महीने में ही इसकी 400 से ज्‍यादा यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है और अब इसके लिए कितनी बुकिंग कंपनी को मिल चुकी हैं। आज बुक करवाने पर कितने समय में इसे घर ले जाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carnival MPV की बाजार में बड़ी मांग

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से अक्‍टूबर 2024 में ही कार्निवल एमपीवी की नई जेनरेशन को लॉन्‍च किया गया है। इस प्रीमियम एमपीवी की भारत में काफी ज्‍यादा मांग (Kia Carnival demand in India) है। कंपनी से जानकारी मिली है कि लॉन्‍च के बाद दो महीने में ही इसकी 400 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- इन मामलों में Sonet से बेहतर हो सकती है Kia Syros SUV, 19 December को होगी भारत में लॉन्‍च

    कितना है वेटिंग पीरियड

    किआ की ओर से बताया गया है कि इस गाड़ी को अगर आज बुक करवाया जाता है तो छह महीने से ज्‍यादा का इंतजार डिलीवरी (Kia Carnival waiting period) के लिए करना होगा। बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक इसके लिए 3350 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

    कैसे हैं फीचर्स

    किआ की ओर से कार्निवल की नई जेनरेशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, स्‍मार्ट पावर स्‍लाइडिंग डोर, रियर एलईडी कॉम्‍बिनेशन लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम और 12 स्‍पीकर्स, वायरलैस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, आठ एयरबैग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवाइडेंस सिस्‍टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कितना दमदार इंजन

    कार्निवल की नई जेनरेशन में 2151 सीसी का स्‍मार्टस्‍ट्रीम इन-लाइन चार सिलेंडर सीआरडीआई इंंजन का उपयोग किया गया है। जिससे इसे 193 पीएस की पावर मिलती है। 2WD के साथ इसमें आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। 72 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ गाड़ी को लाया गया है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको, नॉर्मल, स्‍पोर्ट और स्‍मार्ट मो

    कितनी लंबी-चौड़ी

    Kia Carnival की नई जेनरेशन को कंपनी की ओर से 5155 एमएम लंबाई दी गई है। इसे 1995 एमएम चौड़ा और 1775 एमएम ऊंचा रखा गया है। इसका व्‍हीलबेस 3090 एमएम रखा गया है।

    मिलेगा दो रंगों का विकल्‍प

    कार्निवल एमपीवी को Glacier White Pearl और Fusion Black जैसे रंगों के साथ ऑफर किया गया है। एक्‍सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी Tuscan and Umber के ड्यूल टोन को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से इसे सीबीयू के तौर पर भारत में लॉन्‍च किया गया है। इसको सिर्फ दो ही वेरिएंट Limousine और Limousine Plus में लाया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 63.9 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    किआ की ओर से इसे एमपीवी सेगमेंट में लाया गया है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Toyota Innova और Maruti Invicto जैसी एमपीवी के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- देश में बीते पांच साल में कितने E -Challan हुए जारी, सरकार की कितनी हुई कमाई, पढ़ें पूरी खबर