Suzuki V-Strom 800DE: जल्द लॉन्च होगी ये प्रीमियम बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
बाइक में एक एडजस्टबल सस्पेंशन है वहीं इसमें 21 इंच के वायर स्पोक का इस्तेमाल किया गया है जो ये बताता है कि इस ऑफ-रोडिंग के लिए खासतौर पर तैयार किया जाता है। V-Strom 800DE एक ऑफ-रोड-ओरिएंटेड टूरिंग बाइक है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 से प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। यही वजह है कि बहुत से टू-व्हीलर बाइक बनाने वाली इस सेगमेंट की मोटरसाइकिलों पर काम कर रही हैं। उन्हीं में से एक Suzuki है, जो जल्द ही इंडियन मार्केट में V-Strom 800DE को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते क्या है इस मोटरसाइकिल में खास।
कैसा है इसका इंजन?
वी-स्ट्रॉम 800डीई ने पिछले साल नवंबर में डेब्यू किया था। यह वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी से ऊपर स्थित है, जो वर्तमान में भारत में बिक्री पर है। V-Strom 800DE एक नए 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो 83 BHP की पॉवर और 78 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
मिलेंगे ये ऑफ-रोडिंग फीचर्स
बाइक में एक एडजस्टबल सस्पेंशन है, वहीं इसमें 21 इंच के वायर स्पोक का इस्तेमाल किया गया है, जो ये बताता है कि इस ऑफ-रोडिंग के लिए खासतौर पर तैयार किया जाता है। V-Strom 800DE एक ऑफ-रोड-ओरिएंटेड टूरिंग बाइक है। यह उठे हुए हैंडलबार्स के साथ आता है, जो ऑफ-रोड़िंग के दौरान काफी काम में आती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें को बाइक 5 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स, क्विक-शिफ्टर और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS से लैस है। ब्रेकिंग और कंफर्ट के मामले में ये बाइक बेहतरीन हो सकती है।
कब होगी लॉन्च?
अगर आप भी लॉन्ग ट्रिप-ऑफ रोडिंग के दीवाने हैं तो आपको बेशक ये बाइक पसंद आने वाली है। हालांकि कंपनी की ओर से कब लॉन्च होगी इसके बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।