Move to Jagran APP

इन SUVs को खरीदने के लिए उमड़ पड़े ग्राहक, ये है इनके दबदबे की वजह

आज हम आपके लिए जनवरी के महीने में बिकने वाली सबसे अधिक एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में शामिल होने वाली गाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है- Tata Nexon Hyundai Creta Maruti Suzuki Brezza Tata Punch Hyundai Venue है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Mon, 06 Feb 2023 07:00 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 07:00 PM (IST)
इन SUVs को खरीदने के लिए उमड़ पड़े ग्राहक, ये है इनके दबदबे की वजह
इन SUVs को खरीदने के लिए उमड़ पड़े ग्राहक, ये है इनके दबदबे की वजह

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। मारुति से लेकर टाटा की गाड़ियां देश में अपना जलवा बिखेर रही है। आज हम आपके लिए जनवरी के महीने में बिकने वाली सबसे अधिक एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनकी रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी हुई है।

loksabha election banner

Tata Nexon

भारतीय बाजार में टाटा की नेक्सन जनवरी में सबसे अधिक सेल हुई है।  Tata Nexon ने जनवरी 2023 के महीने में SUV बिक्री चार्ट में पहला स्थान हासिल किया है। पिछले महीने, Tata Motors ने Nexon सब-कॉम्पैक्ट SUV की 15,567 यूनिट्स का सेल किया था। जिसमें 13 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई ।  Tata  Nexon की कीमत  7.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच  है।यह आठ  ट्रिम्स में उपलब्ध है: XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P)। डार्क एडिशन को XZ+ से शुरू होने वाले ट्रिम्स पर पेश किया गया है, जबकि काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर उपलब्ध है।

Hyundai Creta

इंडियन मार्केट में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट में है। इसकी बढ़ोतरी काफी तेजी से हो रही है जिसके कारण ये दूसरे नंबर मौजूद है। वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने 15,037 यूनिट्स की सेल की थी।  जिसमें कुल 52 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई । हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसे सात ट्रिम्स में लाया गया है : E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O)। नाइट एडिशन केवल S+ और S(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Brezza

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद रहने वाली  एसयूवी कार की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा है। जिसमें कुल 14,359 यूनिट्स की सेल की है। इस कार की कुल 50 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई। मारुति ब्रेज़ा की कीमत  9.38 लाख - 16.05 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

Tata Punch

भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन काफी अधिक बढ़ते जा रही है। टाटा मोटर्स ने पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 12,006 यूनिट्स की सेल की है। इस कार की कुल 20 प्रतिशत YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माइक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।इसे चार ट्रिम्स में पेश किया गया है: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव।

Hyundai Venue

हमारी लिस्ट में अंत में मौजूद हुंडई वेन्यू है, जिसके ब्रिकी में गिरावट देखी गई है। कंपनी ने सिर्फ 10,738 यूनिट्स का सेल किया है। इसकी नई कीमतें 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं। यह पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है: ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ)।

ये भी पढ़ें-

Audi Q3 Sportback की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 2 लाख रुपये में करें बुक, जानें कब तक होगी लॉन्च

इस महीने लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, CNG से लेकर हाइब्रिड गाड़ियों के नाम शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.