Audi Q3 Sportback की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 2 लाख रुपये में करें बुक, जानें कब तक होगी लॉन्च

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया है। 3-स्पोक मल्टीफंक्शन प्लस स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स 4-वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स रियर सीट प्लस के साथ फ्रंट/आफ्ट एडजस्टमेंट इल्यूमिनेटेड फ्रंट से लैस है।(जागरण फोटो)