Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q3 Sportback की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 2 लाख रुपये में करें बुक, जानें कब तक होगी लॉन्च

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 05:34 PM (IST)

    कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया है। 3-स्पोक मल्टीफंक्शन प्लस स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स 4-वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स रियर सीट प्लस के साथ फ्रंट/आफ्ट एडजस्टमेंट इल्यूमिनेटेड फ्रंट से लैस है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Audi Q3 Sportback की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 2 लाख रुपये में करें बुक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में इसे बुक करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q3 Sportback  

    Audi Q3 Sportback  को वाहन निर्माता कंपनी पांच कलर ऑप्शन में पेश करेगी- जिनमें टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू शामिल हैं। इसपर कंपनी का कहना है कि हम इस कार की बुकिंग शुरू करके काफी खुश है। जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा और इसका प्रदर्शन काफी दमदार है। इसके अलावा, उन्होंने कहा, हमने 2022 में बिक्री में 27% की बढ़ोतरी देखी है और आश्वस्त हैं कि 2023 भी अलग नहीं होगा - ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक और कई अन्य उत्पादों के साथ, हम इस साल दो अंको की बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं। कंपनी इस कार को इस महीने लॉन्च कर सकती है। 

    Audi Q3 Sportback डिजाइन

    इस कार के स्टाइल की बात करें तो इसमें हाई ग्लॉस स्टाइलिश होगी, जिसमें एलईडी हैडलैंप्स, 18-इंच 5-स्पोक वी-स्टाइल अलॉय व्हील्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स भी होगा।

    Audi Q3 Sportback  इंटीरियर

    आपको बता दें कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया है। 3-स्पोक मल्टीफंक्शन प्लस स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स, 4-वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर सीट प्लस के साथ फ्रंट/आफ्ट एडजस्टमेंट, इल्यूमिनेटेड फ्रंट से लैस होगा। 'S' लोगो के साथ डोर स्कफ प्लेट्स भी होगा।  एमएमआई टच के साथ 10.1-इंच एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर्स, 6 चैनल एम्पलीफायर, 180 डब्ल्यू), 30-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और ऑडी फोन बॉक्स भी इसमें शामिल है। पैनोरमिक ग्लास सनरूफ ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक 2-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एक रियर व्यू कैमरा भी इसमें मिलता है।

    Audi Q3 Sportback इंजन

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया है, जो 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ, एसयूवी 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    सेफ्टी फीचर

    इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट,स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील भी इसमें मिलता है।

       

     

    Audi Q3 Sportback कीमत

    कंपनी ने अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया है। ऑडी क्यू3 की कीमत 44.89 लाख रुपये से 50.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है । लेकिन वर्तमान से 2023 Q3 स्पोर्टबैक की कीमत अधिक होगी।

    ये भी पढ़ें-

    Best Legroom Cars:लंबी हाइट वालों को भी पीछे बैठने में नहीं होगी परेशानी,ये हैं बड़े लेगरूम वाली छोटी गाड़ियां

    इस महीने लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, CNG से लेकर हाइब्रिड गाड़ियों के नाम शामिल