Studds ने लॉन्च की हाफ फेस हेलमेट की नई Vogue सीरीज, ग्राफिक्स के साथ मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा
Sutdds Helmet Vouge Series भारत की हेलमेट निर्माता स्टड्स की ओर से भी कई तरह की खासियत के साथ हेलमेट की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही हाफ फेस हेलमेट की नई सीरीज Vouge को लॉन्च किया है। इस सीरीज को किस तरह की खासियत के साथ लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ हादसा होता है। जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है। इन हादसों का मुख्य कारण अच्छी क्वालिटी का हेलमेट न पहनना भी होता है। सुरक्षा और बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ स्टड्स की ओर से बाजार में नई सीरीज Vouge को लॉन्च किया गया है। इसको किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Studds ने लॉन्च की नई सीरीज
स्टड्स की ओर से बाजार में हाफ फेस हेलमेट की नई सीरीज Vouge को लॉन्च कर दिया गया है। इसे वोग डी1 स्क्वायर नाम से लॉन्च किया गया है। जिसमें बेहतरीन ग्राफिक्स को दिया गया है।
क्या है खासियत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सीरीज को बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ ही मैट और ग्लॉसी फिनिश के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।
कितना है सुरक्षित
Studds Vouge D1 Square सीरीज को क्विक रिलीज चिन स्ट्रैप,ईपीएस हाइपोएलर्जेनिक लाइनर और टॉप एयर एग्जॉस्ट के साथ ऑफर किया गया है।
अधिकारियों ने कही यह बात
स्टड्स एक्सेसरीज के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ भूषण खुराना ने कहा कि STUDDS में, हम सुरक्षा और आराम के अपने मूल वादे के प्रति सच्चे रहते हुए अपने ग्राहकों की शैली और प्राथमिकताओं से मेल खाने के लिए अपने उत्पादों को लगातार विकसित कर रहे हैं। समकालीन डिजाइनों के लिए सवारों की मांग ने हमें अपनी वोग सीरीज को नया रूप देने के लिए प्रेरित किया, जो हमारे सबसे अधिक बिकने वाले हेलमेटों में से एक है। हमारी सबसे अधिक बिकने वाली हेलमेट सीरीज में से एक में जीवंत नए ग्राफिक्स की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य सवारों को एक ऐसा उत्पाद पेश करना है जो न केवल सुरक्षित और विश्वसनीय हो , बल्कि देखने में भी आकर्षक हो। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया यह हल्का ओपन फेस हेलमेट, आधुनिक दिन के डिज़ाइन को विश्वसनीय सुरक्षा के साथ जोड़ता है।
मिलेगा कई रंगों का विकल्प
स्टड्स की ओर से इस सीरीज को छह रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें काला और पेस्टल नीला, काला, सफ़ेद और लाल, काला और गुलाबी, काला और लाल, काला और ग्रे, काला और नीला जैसे रंगों के विकल्प शामिल हैं।
कितनी है कीमत
ISI की सुरक्षा के साथ निर्माता की ओर से ऑफर की गई इस सीरीज के हेलमेट की कीमत 1095 रुपये से शुरू हो जाती है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।