Batman वाला हेलमेट STUDDS ने किया लॉन्च; ISI और DOT सेफ्टी सर्टिफिकेशन, कीमत तीन हजार से कम
बाइक राइडिंग के लिए STUDDS ने वार्नर ब्रदर्स डीसी के साथ मिलकर Batman Edition Drifter Helmet लॉन्च किया है। यह हेलमेट ISI और DOT सेफ्टी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। बैटमैन से प्रेरित ग्राफिक्स और दमदार सेफ्टी फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इसमें हाई-इम्पैक्ट आउटर शेल डुअल वाइजर सिस्टम और क्विक-रिलीज चिन स्ट्रैप जैसे फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2995 रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बाइक राइडिंग के दौरान हेलमेट पहनना जरूरी है। आज के समय में हेलमेट न केवल सेफ्टी के लिए है, बल्कि यह पर्सनैलिटी का हिस्सा बन चुके हैं। इसी सोच के साथ STUDDS ने Warner Bros DC के साथ मिलकर भारतीय बाजार में Batman Edition Drifter Helmet को लॉन्च किया है। इसे ISI और DOT दोनों सेफ्टी सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है।
सुपरहीरो लुक के साथ मिलेगी सेफ्टी
इस Batman एडिशन हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार डिजाइन और दमदार सेफ्टी फीचर्स है। इसके डिजाइन में बैटमैन से प्रेरित ग्राफिक्स हैं जो राइड को एक अलग ही स्टाइल देते हैं। यह हेलमेट ना सिर्फ शहरी ट्रैफिक में बल्कि हाईवे पर भी एयरोडायनामिक स्टेबिलिटी देता है। STUDDS का कहना है कि ये लॉन्च उनकी बड़ी योजना की शुरुआत है, जिसमें आने वाले समय में DC सुपरहीरो से प्रेरित कई हाई-परफॉर्मेंस हेलमेट्स लॉन्च किए जाएंगे।
इन फीचर्स से लैस है हेलमेट
- STUDDS के इस नए हेलमेट में हाई-इम्पैक्ट आउटर शेल, रेगुलेटेड डेनसिटी EPS, डायनामिक वेंटिलेशन सिस्टम, डुअल वाइजर सिस्टम, क्विक-रिलीज चिन स्ट्रैप, रस्ट-प्रूफ स्टेनलेस स्टील बकल और वॉशेबल लाइनर्स दिया गया है।
- इस हेलमेट को Black - Blue, Yellow - Grey, Red - Grey, Gold - Grey, Green - Grey, और Silver - Grey कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। इनमें से तीन कलर वेरिएंट्स मेटालिक फॉयल फिनिश के साथ आते हैं जो क्रोम एलिमेंट्स के ज़रिए शानदार लुक देते हैं। UV-रेसिस्टेंट पेंट इसकी चमक को लंबे समय तक बनाए रखता है।
कितनी है कीमत?
STUDDS के फुल-फेस Batman Edition Drifter हेलमेट की शुरुआती कीमत 2,995 रुपये है। इसे मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज में लेकर आया गया है, जिससे हर राइडर को सही फिट मिल सकें। इसे आप STUDDS की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और एक्सक्लूसिव आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।