Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steelbird SX E Helmet हुआ लॉन्च – TPE Energy Absorber टेक्नोलॉजी वाला इंडिया का पहला हेलमेट, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:59 AM (IST)

    Steelbird SX E helmet भारतीय बाजार में स्‍टीलबर्ड की ओर से खास तरह की तकनीक के साथ नए हेलमेट को लॉन्‍च कर दिया है। नए हेलमेट में किस तरह की खासियत को दिया गया है। नई तकनीक से दो पहिया वाहन सवार को क्‍या फायदा मिलेगा। खास तरह की तकनीक के साथ नए हेलमेट को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Steelbird के नए हेलमेट SX E को भारत में किया गया लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर साल बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहन चालक हेलमेट न लगाने के कारण गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं। सुरक्षित सफर के लिए भारत की प्रमुख हेलमेट निर्माता Steelbird की ओर से खास तकनीक वाले Steelbird SX E हेलमेट को लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के डिजाइन, तकनीक और कीमत पर इन हेलमेट्स को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ नया हेलमेट

    Steelbird की ओर से भारतीय बाजार में नए हेलमेट के तौर पर Steelbird SX E को लॉन्‍च कर दिया गया है। नए हेलमेट को खास तरह की तकनीक और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्‍च किया गया है।

    क्‍या है खासियत

    निर्माता की ओर से इस हेलमेट में दो वाइजर को दिया है। जो दिन के साथ ही रात के समय काफी आराम देता है। इसके वाइजर को पिनलॉक रेडी बनाया गया है जो किसी भी तरह के वातावरण में बेहतर विजिबिलिटी देता है।

    कितना है सुरक्षित

    स्‍टीलबर्ड के नए हेलमेट को इस तरह से बनाया गया है। जिससे हादसा होने के बाद हेलमेट पहनने के कारण सिर को गंभीर चोट लगने का खतरा कम हो जाता है। जानकारी के मुताबिक इस हेलमेट को हाई इम्‍पैक्‍ट एबीएस शेल के साथ बनाया गया है। जिसे बेहद मजबूत फाइबर कंपोजिट और एक्‍सपैंडेड पॉलीस्‍टाइरीन के साथ बनाया गया है। साथ ही इस हेलमेट को और ज्‍यादा सुरक्षित बनाने के लिए शॉक एब्‍जार्बिंग टीपीई थर्माप्‍लास्‍टिक इलास्‍टोमेटर की परत को भी दिया गया है। खास बात यह है कि इस तकनीक के साथ भारतीय बाजार में यह पहला हेलमेट है।

    दो सर्टिफिकेशन के साथ आएगा हेलमेट

    Steelbird SX E हेलमेट को बाजार में दो सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसे भारतीय मानकों के मुताबिक ISI सर्टिफिकेशन के साथ ही अमेरिकी सर्टिफिकेशन DoT के साथ ऑफर किया गया है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से Steelbird SX E हेलमेट को भारतीय बाजार में 3599 रुपये की कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसमें चार साइज को दिया गया है जिसमें 560 MM, 580 MM, 600 MM और 620 MM शामिल हैं। हेलमेट को 19 रंगों और कई डिजाइन थीम के साथ ऑफर किया जा रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner