Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कार के नाम के पीछे छुपी है एक कहानी, जानें किसका क्या है मतलब

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 06:39 PM (IST)

    हम जब भी कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले कलर और एक्सटीरियर देखते हैं लेकिन आपको इनके नाम के मतलब भी पता होने चहिए। आज हम आपके लिए कुछ फेमस गाड़ियों के नाम का मतलब लेकर आए है।

    Hero Image
    हर कार के नाम के पीछे छुपी है एक कहानी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपको पता है हर गाड़ी के नाम के पीछे एक कहानी छिपी हुई होती है? जितनी भी कार कंपनियां हैं। उनके नाम किसी न किसी चीज से इंस्पायर्ड है। क्या आपने कभी सोचा है आप जिस कंपनी की कार चला रहे उसके नाम का मतलब क्या है? भारतीय बाजार में मारुति से लेकर बीएमडब्ल्यू तक बड़ी -बड़ी कंपनियां है। लेकिन शायद ही लोगों को इन गाड़ियों के नाम का मतलब पता हो चलिए आपको इनके नाम का मतलब बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki

    भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दे 1982 से पहले मारुति का नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था। लेकिन 1970 में मारुति कंपनी शुरू हुई और उस समय कंपनी ने बहुत सोच समझकर नाम मारुति रखा था। बाद में मारुति और जापान की कंपनी सुजुकी के बीच ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट हुआ । इसके बाद मारुति का नाम बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड रख दिया गया । मारुति का अर्थ होता है हवा, और हनुमान पवन पुत्र यानी हवा के पुत्र है।

     

    Honda

    होंडा का नाम इसके फाउंडर सोइकिरो होंडा के नाम पर ही रखा गया है। आपको बता दे कंपनी के मालिक के मान पर ही इसका नाम भी रका गया है क्योकि उनको  ऑटोमोबाइल्स में काफी रुचि थी।  

    BMW

    भारतीय बाजार में महंगी कार कंपनियों की लिस्ट में शामिल बीएमडब्लू भी है। कंपनी का ये नेम इसके शॉर्ट नेम से काफी फेमस है। आपको बता दे कंपनी का पूरा नाम  Bavarian Motor Works है।

    Hyundai

    कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई के नाम के पीछे काफी कुछ है। 1947 में चुंग जू-यंग ने एक कंस्ट्रक्शन फर्म के तौर पर इसकी शुरुआत की थी। हुंडई कोरियाई शब्द का मतलब Hanja से निकला है जिसका मतलब होता है आधुनिक समय होता है।

    Ford Motor

    भारतीय बाजार में फोर्ड को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी का नाम  इसके संस्थापक हेनरी फोर्ड के नाम पर खड़ी है।

    Datsun

    कंपनी का सुरवात में नाम DAT था, जो कि Den, Aoyama और Takeuchi के फर्स्ट डिजिट से लिया गया है। बाद में वाहन निर्माता कंपनी ने नाम को बदलकर DATSON कर दिया है। हालाकि जब निसान मोटर ने इसे खरीद लिया तब इसका नाम ‘DATSUN’ कर दिया गया।

    Renault

    फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी का नाम उसके फाउंडर LOUIS RENAULT KS के नाम पर पड़ा है। कंपनी भारतीय बाजार में कम कीमत में एक शानदार कार ऑफर करती है।

    ये भी पढे़ं-

    Tinted Glass ग्लास लगवाने से पहले 100 बार सोचें, जानिए क्या हैं इसके नियम

    Maruti Suzuki : नवंबर में मारुति का रहा जलवा, घरेलू ब्रिकी में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी