Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki : नवंबर में मारुति का रहा जलवा, घरेलू ब्रिकी में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 08:56 AM (IST)

    मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसका साफ असर हम नवंबर के सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। आपको बता दे अलग -अलग कंपनियों की ब्रिकी में उछाल आया है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki : नवंबर के महीने में मारुति का रहा जलवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दे अलग -अलग कंपनियों की ब्रिकी में काफी उछाल आया है। देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने नवंबर सेल्स के आंकड़े पेश जारी कर दिए है। नवंबर के महीने  में कंपनी को ऑटो सेल्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बिक्री में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    कंपनी ने पिछले महीने 1,59,044 यूनिट्स की सेल की है। जबकि इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने नवंबर 2021 में 1,39,184 यूनिट्स की सेल की थी। पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 1,17,791 यूनिट्स की सेल की है। ब्रिकी की तुलना में इसमें कुल 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट्स हो गई है।

    अलग -अलग कारों की ब्रिकी में हुआ इजाफा

    ऑल्टो और एस -प्रेसो सहित मिनी गाड़ियों की ब्रिकी पिछले साल इसी महीने में 17,473 की तुलना में बढ़कर 18,251  यूनिट्स हो गई है।

    कॉम्पैक्ट सेगमेंट में हुई बढ़ोतरी

    इसी तरह से बता दे स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री नवंबर 2021 में 57,019 यूनिट्स की हुई थी जिसकी तुलना में इस साल ब्रिकी 72,844 यूनिट्स हो गई है।

    कंपनी का बयान

    कंपनी का कहना है कि पिछले साल इसी महीने में 21,393 गाड़ियों की सेल की है। लेकिन इस साल निर्यात घटकर 19,738 यूनिट रह गई है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने मिड साइज सेडान Ciaz की 1,089 यूनिट्स की सेल की थी, जो पिछले महीने बढ़कर 1,554 यूनिट्स की हो गई है। आपको बता दे MSI ने कहा कि विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और Ertiga सहित यूटिलिटी व्हीकल की सेल एक साल पहले नवंबर में 24,574 थी, जो कि इस नवंबर बढ़कर 32,563 यूनिट्स हो गई है। 

    ये भी पढ़ें-

    नवंबर रहा महिंद्रा कंपनी के लिए अच्छा, ब्रिकी में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

    Mercedes-Benz GLB के बारें में जानें ये खास बातें जो इसे बनाती है पुराने से अलग