Steelbird ने लॉन्च किया प्रीमियम हेलमेट Ignyte IGN 58, ISI और DoT की सुरक्षा के साथ मिलेगी तीन साल की वारंटी
Steelbird Ignyte IGN 58 देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड ने भारतीय बाजार में प्रीमियम हेलमेट के तौर पर Ignyte IGN 58 को लॉन्च कर दिया है। इसमें किस तरह का स्टाइल और सुरक्षा को दिया जा रहा है। इस हाफ-फेस हेलमेट किस तरह की खासियत के साथ लॉन्च किया गया है। हेलमेट को किस कीमत पर ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ हादसा होता है। जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है। इन हादसों का मुख्य कारण अच्छी क्वालिटी का हेलमेट न पहनना भी होता है। सुरक्षा को बढ़ाने के लिए स्टीलबर्ड की ओर से नए हेलमेट के तौर पर प्रीमियम सेगमेंट में Ignyte IGN-58 को लॉन्च किया गया है। नया हाफ फेस हेलमेट IGN-58 को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। किस तरह की खासियत के साथ इसे लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Steelbird ने लॉन्च किया प्रीमियम हेलमेट
हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड की ओर से भारतीय बाजार में प्रीमियम हेलमेट के तौर पर Ignyte IGN-58 को लॉन्च कर दिया गया है। नए हेलमेट को रेट्रो प्रेरित डिजाइन के साथ हाफ फेस हेलमेट के तौर पर लॉन्च किया गया है।
क्या है खासियत
स्टीलबर्ड के Ignyte IGN-58 को भारत में EPP जैसी नेक्स्ट-जेनरेशन सामग्री के साथ बनाया गया है।जिससे मल्टी-इम्पैक्ट परफॉर्मेंस, इलास्टिक मेमोरी, पानी और केमिकल प्रतिरोध, तथा बेजोड़ टिकाऊपन मिलता है। राइडर्स को हेलमेट के अंदर एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-एलर्जिक पैडिंग, सांस लेने योग्य मेष पैनल और रिमूवेबल चीेक पैड्स मिलते हैं, जिससे लंबी राइड के बाद भी आराम और सफाई बनी रहती है।
अधिकारियों ने कही यह बात
Ignyte हेलमेट के निदेशक कशिश कपूर ने कहा कि Vintage 3.0 IGN-58 के साथ, हम हेलमेट सेफ्टी में एक नया मानक स्थापित कर रहे हैं। EPP तकनीक का एकीकरण भारतीय बाजार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो राइडर्स को मल्टी-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और बेमिसाल टिकाऊपन प्रदान करता है। IGNYTE का लक्ष्य हमेशा अनुपालन से आगे बढ़ना रहा है—ऐसे हेल्मेट्स बनाना जो सुरक्षा, व्यक्तिगतता और नवाचार को समाहित करते हैं।
कितना है सुरक्षित
निर्माता की ओर से नए हेलमेट को हाई इम्पैक्ट एबीएस आउटर शेल के साथ बनाया गया है। इसमें डबल डी-रिंग बकल सिस्टम, और यूवी प्रोटेक्शन व स्क्रैच-रेसिस्टेंट फिनिश के साथ एक्सट्रूज़न-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट से बना बबल वाइज़र दिया गया है। इस हेलमेट को ISI और DOT सर्टिफिकेशन ISI (IS 4151:2015) और DOT (FMVSS 218, USA) मिला है। जिससे यह काफी सुरक्षित हेलमेट में से एक है।
मिलेगा कई रंगों का विकल्प
इग्नाइट के नए हेलमेट को 11 रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें व्हाइट, डेजर्ट स्टॉर्म, एथेना ग्रे, बैटल ग्रीन, चेस्टनट रेड, ब्लैक, स्क्वाड्रन ब्लू, डल स्लेट, डीप ग्रीन, आर्माडा ब्लू और रेड्डिच ब्लू रंग शामिल हैं। इसके साथ ही इस हेलमेट को M (580mm), L (600mm), और XL (620mm) साइज में खरीदा जा सकता है।
कितनी है कीमत
Steelbird Ignyte IGN-58 को भारतीय बाजार में 2999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ तीन साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।