Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Slavia को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ किया गया लॉन्च, कीमतों में भी हुआ बदलाव

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 07:49 PM (IST)

    Skoda ने दोनो ही कारों में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन पेश किया है। ये 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 150 पीएस की अधिकतम शक्ति और 1600 आरपीएम पर 250 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है।( फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Skoda Slavia and Kushaq launched with new petrol engine

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda India ने अपनी कुशाक और मिड-स्पेक स्लाविया एम्बिशन वेरिएंट के लिए 1.5-लीटर टीएसआई इंजन पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों कारों की कीमत में भी बदलाव किया है। कंपनी ने दोनों ही कारों में इंजन के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Slavia और Kushaq को मिला नया इंजन

    Skoda ने दोनो ही कारों में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन पेश किया है। ये 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000 आरपीएम पर 150 पीएस की अधिकतम शक्ति और 1,600 आरपीएम पर 250 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। आपको बतादें कि, पहले ये इंजन स्लाविया के स्टाइल और कुशाक के मोंटे कार्लो वेरिएंट के साथ ही आता था।

    बढ़ गई कीमत

    कंपनी ने नए इंजन के साथ कीमतों में भी बदलाव किया है। अब आपको स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर एम्बिशन को खरीदने के लिए 14.94 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी। जबकि इसके ऑटोमैटिक और डुअल-टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 16.79 लाख रूपये और 16.84 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी गई हैं। इसके अलावा 1.0 लीटर इंजन के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हाइट अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एयरकॉन वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट दिए गए हैं।

    Skoda Kushaq का Onyx वेरिएंट लॉन्च

    स्कोडा ने अपनी Kushaq का Onyx वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रूपये रखी है। बेस वेरिएंट की तुलना में यह 80,000 रुपये अधिक महंगा है। यह केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 1.5-लीटर TSI अब BS6 फेज-2 के अनुरूप है। शक्ति की बात करें तो ये इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। आप इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।