Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kushaq का ये स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, बेस वेरिएंट से करीब 80 हजार महंगी होगी कीमत; क्या मिलेगा खास

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 07:59 AM (IST)

    2023 Skoda Kushaq Onyx Edition Launch in India कंपनी ने इसमें ग्रे ग्राफिक्स को जोड़ा है जिसे आप सभी दरवाजों पर देख सकते हैं। वहीं बी पीलर पर आपको Onyx लिखा हुआ मिल जाएगा जिससे इस स्पेशल एडिशन की पहचान हो सकेगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    लुक और डिजाइन में क्या कुछ बदला ?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपने लुक और स्टाइल की बदौलत बहुत ही कम समय में स्कोडा कुशाक के चाहने वालों की संख्या तेजी बढ़ गई। कंपनी इस मॉडल में एक स्पेशल एडिशन को जोड़ा है, जिसका नाम Kushaq Onyx Edition है। इस एसयूवी को 12.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट से ये गाड़ी 80 हजार रुपये से अधिक महंगी है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन में क्या कुछ बदला

    इस खास एडिशन की लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ग्रे ग्राफिक्स को जोड़ा है, जिसे आप सभी दरवाजों पर देख सकते हैं। वहीं बी पीलर पर आपको 'Onyx' लिखा हुआ मिल जाएगा, जिससे इस स्पेशल एडिशन की पहचान हो सकेगी। टायर देख कर भी आप इस एडिशन का पता लगा सकते हैं, जहां 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ नई प्लास्टिक कवर मिल जाएगी। फ्रंट ग्रिल के चारों तरफ क्रोम फिनिशिंग भी नजर आएगी।

    कैसा है केबिन ?

    गाड़ी के अंदर बैठने के आपको बिल्कुल भी स्पेशल एडिशन का फील नहीं होगा। स्कोडा ने अन्य डिजाइन एलिमेंट के बीच ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सिल्वर डैशबोर्ड एलिमेंट्स के साथ रोटेशनल पैटर्न और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा है। स्कोडा केबिन में कुछ खास कर सकती थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

    Skoda Kushaq Onyx Edition फीचर्स

    जहां तक ​​फीचर्स की बात है, स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, रूफ रेल्स, व्हील कवर, रियर वॉशर वाइपर, रियर डिफॉगर, रिमोट लॉकिंग, वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग मिलता है। इसके अलावा, माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ कई एडवांस फीचर दिए जाते हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, स्कोडा कुशाक को ग्लोबल एनकैप ने क्रैस टेस्ट रिपोर्ट में कुल 5 स्टार रेटिंग दी है। ये भारत की सेफेस्ट कारों में से एक है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में 2 एयरबैग, ESP, TPMS, ISOFIX पॉइंट और बहुत कुछ ऑफर किए जाते हैं।