Skoda Kylaq का BNCAP ने किया Crash Test, मिली 5star रेटिंग, जानें कैसे हैं Safety Features
Skoda Kylaq Crash Test Result चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर नवंबर 2024 में पेश की गई Skoda Kylaq का जनवरी 2025 में Crash Test हुआ है। टेस्ट के बाद एसयूवी को सेफ्टी के लिए कितनी रेटिंग मिली है। किस तरह के Safety Features को इसमें दिया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। जिनमें कई Safety Features को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली नई गाड़ी का हाल में ही Crash Test किया गया है। जिसके बाद इसे कितनी रेटिंग मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Skoda Kylaq का हुआ Crash Test
स्कोडा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली काइलैक का जनवरी 2025 के दौरान BNCAP की ओर से Crash Test किया गया है। जिसे व्यस्कों और बच्चों की सुरक्षा के मामले में कई तरह से परखा गया है।
BNCAP ने क्या दी रेटिंग
भारत एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट में कई तरह से परखे जाने के बाद Skoda Kylaq को सेफ्टी के लिए पूरे पांच स्टार दिए हैं। जिसके बाद यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक हो गई है।
कैसा रहा टेस्ट
टेस्ट के दौरान एसयूवी को कई तरह से परखा गया। इस दौरान एसयूवी को व्यस्कों के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के मुताबिक भी टेस्ट किया गया। जिसके बाद व्यस्कों की सुरक्षा में इसे 32 में से 30.88 अंक मिले हैं जो 100 में से 97 फीसदी अंक हैं। इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा में एसयूवी को 49 में से 45 अंक हासिल हुए जो 100 में से 92 फीसदी हैं। जिसके बाद इसे बच्चों और व्यस्कों दोनों की ही सुरक्षा के लिए पूरे फाइव स्टार दिए गए हैं।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से एसयूवी को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कितनी है कीमत
Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये रखी गई है। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
किनसे है मुकाबला
स्कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue जैसी एसयूवी के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।