Kia Syros Vs Skoda Kylaq: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस Compact SUV को खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर
Kia Syros Vs Skoda Kylaq किआ की ओर से कुछ समय पहले ही सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर Kia Syros को पेश किया गया है। इसके मुकाबले में Skoda की ओर से Kylaq को भी कुछ समय पहले ही ऑफर किया गया है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी तगड़ा मुकाबला होता है। इस सेगमेंट में लगभग सभी कंपनियों की ओर से बेहतरीन उत्पादों को लाया जाता है। December 2024 में इसी सेगमेंट में Kia Syros को पेश किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Skoda Kylaq एसयूवी के साथ होगा। दोनों एसयूवी में इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Syros Vs Skoda Kylaq Engine Details
Kia Syros में कंपनी की ओर से दो इंजन के विकल्प को ऑफर किया गया है। इसमें एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी दिया गया है जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों में ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
वहीं Skoda Kylaq एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प को दिया गया है। अभी इसकी माइलेज की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जल्द ही Jagran.com की ओर से इस एसयूवी को अच्छी तरह से टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद हम माइलेज सहित पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।
Kia Syros Vs Skoda Kylaq Features
किआ की ओर से Syros SUV में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 30 इंच का ट्रिनिटी पेनोरमिक डिस्प्ले पैनल दिया गया है। जिसमें कनेक्टिड कार नेविगेशन सिस्टम, ड्यूल पेन सनरूफ, 64 रंगों की एंबिएंट लाइट्स, रियर सीट रिक्लाइन, स्लाइड और वेंटिलेटिड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से इसमें शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Kia Syros Vs Skoda Kylaq Safety Features
Kia Syros में 15 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS को दिया जाता है। इसके अलावा इसमें ओटीए अपडेट, स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
वहीं Skoda Kylaq में स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Kia Syros Vs Skoda Kylaq Dimension
Kia Syros SUV की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1805 एमएम, ऊंचाई 1625 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2550 एमएम का है और इसमें 390 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस दिया गया है।
वहीं Skoda Kylaq की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1783 एमएम, ऊंचाई 1619 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2566 एमएम का है और इसमें 446 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस दिया गया है।
Kia Syros Vs Skoda Kylaq Price
Kia की ओर से Syros की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है। उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमतों की घोषणा जल्द करेगी और इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत नौ लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
वहीं Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये रखी गई है। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।